Friday, July 26, 2024
Education

Free Education : भारतीय छात्रों को निःशुल्क शिक्षा देता हैं ये देश? नहीं देना पड़ता एक भी रुपया….

Free Education To Indian Students : आज के समय में छात्रों के लिए एजुकेशन एक बड़ी उपलब्धि बन चुकी है. बिना एजुकेशन किसी भी सेक्टर में काम करना या फिर खुद का बिजनेस करना पॉसिबल नहीं होता है. ऐसे में भारत के काफी युवा दूसरे देश जाकर अधिक से अधिक पैसे खर्च कर पढ़ाई पूरी करते हैं हालांकि, कुछ ऐसे भी देश हैं.

जहां पर भारतीय छात्रों से एक भी रुपए नहीं लिया जाता है यानी कि उन्हें बिल्कुल मुफ्त में शिक्षा दी जाती है तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ देश के बारे में बताने वाले हैं आईए जानते हैं.

ये हैं देश

जर्मनी:- जर्मनी में सर्वाधिक विश्वविद्यालय स्नातक स्तर पर अंतरराष्ट्रीय छात्रों को बिल्कुल मुफ्त में ट्यूशन की सुविधा उपलब्ध कराते हैं. हालांकि, उन्हें एडमिनिस्ट्रेटिव फीस और रहने खाने का खर्चा देना पड़ता है.

नॉर्वे:- जर्मनी की तरह नार्वे भी सार्वजनिक विश्वविद्यालय स्नातक स्तर पर अंतरराष्ट्रीय छात्रों को बिल्कुल मुफ्त में ट्यूशन की सुविधा उपलब्ध कराता है. लेकिन यहां पर छात्रों को रहने और खाने के लिए खर्च वहन करना पड़ता है.

फिनलैंड:- फिनलैंड में हाल ही में ईयू गैर स्टूडेंट के लिए कुछ मास्टर्स प्रोग्राम में भी फीस लेना शुरू किया गया है. लेकिन इससे पहले से ही स्नातक और पीएचडी प्रोग्राम में बिल्कुल फ्री में सुविधा दी जा रही है.

आइसलैंड:- रहने खाने के खर्च के साथ-साथ पढ़ाई लिखाई और तमाम तरह की जरूरत के समान के लिए खर्च में सबसे अच्छा और सस्ता देश पढ़ाई के लिए आइसलैंड माना जाता है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।