Thursday, July 25, 2024
Knowledge

Auto Three Wheels : ऑटो में 3 पहिए ही क्यों होते हैं? कारों की तरह 4 पहिये क्यों नहीं लगाए जाते….

Why There Are Three Wheels In Auto : बड़े-बड़े शहरों से लेकर छोटे शहरों में घर से बाहर निकलते ही सड़क पर हमें कई तरह के वहान देखने को मिलते हैं. जिनमें थ्री व्हीलर ऑटो भी दिखता है जो कम किराया में अधिक से अधिक दूरी और छोटे जगह के लिए एक बढ़िया साधन माना जाता है. थ्री व्हीलर (Three wheeler) आज के समय में भले ही मेट्रो और इलेक्ट्रिक बस लोगों को सेवा दे रहे हैं. लेकिन यह लोगों के लिए काफी मददगार साबित होता है.

यहां तक की अब कंपनियां इसे ई-रिक्शा (E-Rickshaw) यानी कि इलेक्ट्रिक के साथ मार्केट में पेश कर रही हैं. कहीं आने-जाने के लिए ऑटो रिक्शा सस्ता और एक बढ़िया साधन साबित होता है. इसीलिए लोग इसे खासकर पसंद करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि आखिर ऑटो में तीन ही पहिए क्यों दिया जाता है? नहीं तो आइए जानते हैं..

आखिर ऐसा क्यों ?

  • इसके पीछे कई बड़े वजह होते हैं. जिनमें कुछ मुख्य तीन पहिए वाले ऑटो काम खर्चीले होते हैं और आकार में भी छोटे होते हैं यानी कि इन्हें आप कम से कम जगह में आसानी से लेकर जा सकते हैं.
  • तीन पहिया होने के कारण चलने में भी काम स्थान गिरता है और भीड़भाड़ वाली जगह पर इसे आप आसानी से लेकर आगे निकल सकते हैं.
  • मार्केट में मौजूद फोर व्हीलर की मुकाबले तीन पहिए वाले ऑटो फ्यूल में भी कम खपत करते हैं.
  • इसीलिए कंपनियां मार्केट में ऑटो को तीन पहिए के साथ लॉन्च करती हैं.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।