MLC रजनीश कुमार ने फीता काट कर पुस्तकालय का किया उद्घाटन

तेघड़ा/बेगुसराय : मंगलवार को जिले के तेघड़ा प्रखंड अंतर्गत अयोध्या गाँव में पूर्व निर्मित चंद्रशेखर बिंदेश्वर स्मृति पुस्तकालय अयोध्या के भवन का उद्घाटन बिहार सरकार के मुख्य सचेतक सह विधान पार्षद रजनीश कुमार ने किया।उनके साथ तेघड़ा के पूर्व विधायक लालन कुँवर,विकाश कुमार थे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधान पार्षद ने कहा कि पुस्तकालय शिक्षा के न नींव की पहली सीढ़ी होती है, और यहीं से सभ्य समाज और शिक्षित समाज की परिकल्पना की जाती है।

पुस्तकालय आने वाले लोगों के में नैतिकता एवं संस्कार का निर्माण स्वाभाविक रूप से होता है ,और पुस्तकालय में पुस्तक जितनी ज्यादा संख्या होगी समाज उतना ही अधिक शिक्षित और सर्वांगीण विकास के पथ पर बढ़ता है। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ललन कुँवर ने कहा कि आज लोग आहिस्ता आहिस्ता पुस्तक और पुस्तकालय दोनों से दूर होते चले जा रहे हैं। जिसके कारण लोगों में वैमनस्यता बढ़ रही है। शिक्षा के मूल उद्देश्य दूर हो रहे हैं। आज के समय में व्यापारिक शिक्षा और व्यवसायिक शिक्षा समाज में हावी होता चला जा जो अपने आप में एक दुखद दृश्य है।कार्यक्रम में विवेक गौतम,रामप्रकाश झा,सत्यम प्रकाश,पवन ठाकुर,संतोष कुमार सहित सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित रहे।