SBI में 13 हजार Clerk के पद पर निकली भर्ती, जानें- योग्यता, सैलरी समेत जरूरी डिटेल्स

SBI Clerk Recruitment 2024 : क्या आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में दर-दर की ठोकरे खा रहे है तो यह खबर आपके लिए है. खासकर, बैंक में नौकरी करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI ने Clerk के लिए वैकेंसी निकाली है, जिसके तहत कुल 13,735 पद भरे जाएंगे. जो भी उम्मीदवार SBI इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वो SBI की ऑफिशियल वेबसाइट यहां क्लिक करें पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. चलिए विस्तार से जानते हैं.

आपको बता दे की SBI के Clerk पद के लिए आवेदन स्टार्ट होने की तिथि 17 दिसंबर 2024 है. जबकि, आवेदन की अंतिम तिथि 7 जनवरी 2025 तक है. वही, प्रारंभिक परीक्षा की अंतिम संभवत फरवरी 2025 तक और मुख्य परीक्षा की अंतिम संभवतः मार्च/अप्रैल 2025 तक है.

अगर शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो SBI में इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होनी चाहिए. इंटीग्रेटेड डूअल डिग्री (IDD) सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवार 31 दिसंबर 2024 को या उससे पहले की डिग्री पूरी होनी चाहिए.

अगर आयु-सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की आयु-सीमा 1 अप्रैल 2024 को 20 साल से कम और 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए यानी अभ्यर्थी का जन्म 2 अप्रैल 1996 से पहले और 1 अप्रैल 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर क्लिक करें