LPG Cylinder की नहीं होती कोई महक, फिर लीक होने पर क्यों करता है बदबू

LPG Cylinder : भारत में, घरेलू LPG Cylinder खाना पकाने के उद्देश्य में प्रयोग किया जाता है। ये सिलेंडर आमतौर पर शुद्ध पेट्रोलियम गैस (LPG) को लिए होते हैं। इन सिलिंडर्स को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम, और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी कंपनियों द्वारा वितरित किया जाता है। इनके विभिन्न प्रकार के आकार होते हैं, जिसमें सबसे आम प्रकार 14.2 किलोग्राम का होता है। इतना ही बल्कि सरकार अपनी योजना के तहत घरेलू सिलेंडरों पर सब्सिडी प्रदान करती है। घरेलू सिलेंडरों के प्रयोग से भारतीय घरों में खाना पकाने की सुविधा और कुशलता में काफी सुधार हुआ है।

LPG Cylinder के भीतर जो गैस मौजूद होती है उसकी किसी भी प्रकार से कोई खुशबू या बदबू नहीं होती लेकिन जब उसमें हम मरकैप्टन नाम का केमिकल मिला देते हैं तो गैस लीक होने पर मरकैप्टन की दुर्गंध हमारी नाक में जाती है जो यह एहसास दिलाती है कि एलपीजी लीक हो रही है यदि एलपीजी लीक होने का कारण नहीं पता चलता है तो छोटी सी चिंगारी से भी बड़ा धमाका हो सकता है। ऐसे में कई बार कुछ ऐसे मामले सामने निकल कर आए हैं, जिनमें जोरदार आग लग गई और किसी को कुछ पता ही नहीं चला। तो बस इस कारण ही मरकैप्टन का उपयोग किया जाने लगा।

जब भी घर में गैस लीक हो तो हमेशा अपने घर के दरवाजे और खिड़की खोल देनी चाहिए, साथ ही साथ यदि घर में एग्जॉस्ट फैन मौजूद है तो उसको भी चालू कर देना चाहिए जब घर से सारी गैस बाहर चली जाए तो दोबारा से आप LPG Cylinder इस्तेमाल कर सकते हैं।