Saturday, July 27, 2024
Knowledge

JCB का रंग हमेशा पीला ही क्यों होता है? सोचा तो हमेशा होगा, आज जान लीजिए जवाब….

Why is the color of JCB yellow? देश के अलग-अलग राज्यों शहरों में अतिक्रमण JCB का इस्तेमाल किया जाता है. अधिकतम JCB पीले रंग में ही नजर आती है. यह मशीन बेहद काम की होती है इसकी मदद से बड़े बड़े इमारत, महल, नाले, पहाड़ और छोटे अतिक्रमण इलाके को साफ किया जाता है. लेकिन क्या आपने सोचा कि आखिर इसे हमेशा पीले रंग में ही क्यों देखा जाता है, इसे कंपनियां लाल, नीला, हरे और कलर में क्यों नहीं बनाती है. तो आइए आज हम जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों होता है.

दरअसल, मौजूदा समय में अतिक्रमण हटाने के लिए JCB और बुलडोजर का इस्तेमाल किया जाता है. बेसक आप इन दोनों को पीले रंग में ही देखते होंगे लेकिन आपने इस बात को जरूर ध्यान दिया होगा की इनका रंग सफेद कभी नहीं होगा. लेकिन आपको आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले इनका रंग हमेशा सफेद हुआ करता था. लेकिन किसी कारण वश इसके रंग में बदलाव को लेकर डिमांड किया गया, जिसकी वजह से रंग में परिवर्तन देखने को मिला.

इस साल बनाई गई पहली लोडर

गौरतलब है कि, JCB कंपनी ने 1953 में पहली बैकहो लोडर बना कर तैयार किया था. हालांकि, इससे पहले 1945 में इसका एक मॉडल पेश किया जा चुका था. लेकिन, उस मॉडल में कई सारे बदलाव किए गए थे. तभी से इसे बनाने के बाद इसका रंग नीला और लाल कर दिया जाता है. लेकिन उसके बाद भी इसका रंग लाल और सफेद किया गया था. वहीं अंत में सुरक्षा कारणों की वजह से इसका रंग पीला कर दिया गया था.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।