क्या आप जानते हैं Train के साइड लोअर सीट का ये जुगाड़! आज जान लीजिएबहुत काम आएगा….

Railway : भारतीय रेलवे का सफर सबसे सुविधाजनक और किफायती माना जाता है। लेकिन ट्रेन में सफर करते समय लोगों को कोई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। कई बार बिना कंफर्म टिकट लेकर यात्री ट्रेन में चढ़ जाते हैं तो कंफर्म टिकट वालों की मुश्किल बढ़ जाती है।

इसके साथ ही कुछ लोगों RAC की टिकट मिल जाने से सीट दो हिस्सों में बंट जाती है। लेकिन कई बार ये साइड लोअर सीटें बिना आरएसी (RAC) के भी लोगों को दे दी जाती हैं, ऐसे में दो हिस्सों में बंटी होने की वजह से सोने में दिक्कत होती है। कितना भी जुगाड़ करने के बाद भी उन पर यात्री आराम से नहीं सो पाते है।

लेकिन साइड लोअर वाली सीट जो दो हिस्सों में बड़ी होती है उसे सही करने का जुगाड़ भी अधिकतर ट्रेनों में उसके बगल में ही होता है। लेकिन इसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। दरअसल, साइड लोअर सीटों के ठीक बगल में एक लम्बा और पतला सा सीटनुमा गद्दा होता है, जिसे बाहर निकालकर उस सीट पर डाल देना होता है। ऐसे में 2 हिस्सों में बंटी सीट 1 हो जाती है। इसी से जुड़ा हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लेकिन ये सुविधा स्लीपर और थर्ड एसी में कम ही मिलती है।

इंस्टाग्राम पर रिकी रविंद्र राजावत (@rickyravindrarajawat) नाम के यूजर ने साइड लोअर सीट से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। लेकिन इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया ये वीडियो थर्ड एसी बोगी के अंदर दिखाया गया है कि साइड लोअर से सटा हुआ एक सीटनुमा लम्बा और पतला बेड रखा हुआ होता है। आप इस बेड को निकालकर सीधे सीट पर बिछा सकते है। इसके बाद उस पर चादर बिछा सकते है। इस तरह आपकी यात्रा आरामदायक हो जाएगी।

कई लोगों को नहीं मिला देसी जुगाड़

इस वीडियो पर कई सारे लोगों ने भी कमेंट किया है। इस पर कमेंट करते हुए अरुण कुमार नाम के एक युवक ने बताया कि मुझे चार सप्ताह पहले ही ट्रेन में RAC की सीट मिली लेकिन उसमे ऐसा कोई बेड नहीं था। इस कमेंट पर सबा खान नाम की महिला ने लिखा कि ये गलत जानकारी है। वीडियो में जो साइड से गद्दा निकाला गया, दरअसल वो इमरजेंसी में इस्तेमाल होने वाला स्ट्रेचर है। हालांकि, आशीष पांडे ने लिखा है कि ऐसा सेकंड एसी में होता है।