Saturday, July 27, 2024
Business

अब आपके घर आएगा QR Code वाला LPG Cylinder, जानें- कैसे मिलेगा 3 गुना फायदा….

Pure For Sure Service : एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए भारतीय पेट्रोलियम कॉरपोरेशन कंपनी लिमिटेड ने बेहद खास सुविधा की शुरुआत करने का फैसला लिया है. जिसे “प्योर फॉर श्योर ” नाम से शुरू किया गया है. वहीं कंपनी इस सुविधा को शुरू करने के बाद ग्राहकों को उनकी सुविधा का खास ख्याल रखना का निर्णय लिया है.

बता दें कि, कंपनी की ओर से कहा गया है कि बीपीसीएल ग्राहकों को उनके घर पर ही गुणवत्ता और सुरक्षा की जांच के लिए तैयार है यह ऐसी पहली सुविधा होने वाली है. कंपनी की ओर से अभी कहा गया है कि जो एलपीजी गैस सिलेंडर ग्राहक के घर पर डिलीवर किया जाएगा उस पर छेड़छाड़ रोधक भी लगाया जाएगा और साथ में क्यूआर कोड़ (QR Code) भी लगा होगा.

QR Code के फायदें

वहीं जैसे ही ग्राहक उस क्यूआर कोड़ को स्कैन करेगा तो एक ट्यून के साथ “प्योर फॉर श्योर ” पॉप अप नजर आएगा. जिसमें ग्राहक को उस गैस सिलेंडर से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी की गैस सिलेंडर में कितना किलो गैस भरा हुआ है और वह गैस सिलेंडर कहीं से लिक तो नहीं कर रहा है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।