Astronaut Facts : अंतरिक्ष से आने के बाद जमीन क्यों नहीं चल पाते हैं अंतरिक्ष यात्री? चौंका देगी आपको वजह…..

Why Astronaut Can Not Walk After Landing Earth : अंतरिक्ष (Space) पूरी तरह से रहस्यमय बातों से भरा हुआ है यही वजह है कि, लगातार अंतरिक्ष को लेकर खोजबीन चल रही है और अभी काफी खोज भी किया जा चुका है. इसके अलावा लगातार खोज जारी भी है कई देश अंतरिक्ष में अलग-अलग खोज के लिए अपने एस्ट्रोनॉट भी भेजना शुरू कर दिए हैं.

वहां उन्हें पृथ्वी से काफी अलग माहौल मिल रहा है और परिस्थितियों भी मिल रही है. जिनसे उनकी हेल्थ पर असर देखा जा रहा है. ऐसा ही एक असर उनके पांव पर पड़ रहा है और इसका नतीजा ये हो रहा है कि अंतरिक्ष (Space) से आने के बाद जमीन पर वह चल नहीं पाते हैं. तो आइए जानते हैं आखिर ऐसा कैसे हो रहा है?

दरअसल, जब अंतरिक्ष यात्री धरती पर वापस आते हैं तो उन्हें सही से कदम रखने में जमीन पर काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. यहां तक की सही तरीके से अपने पांव को जमीन पर नहीं रख पाते हैं. जिसके लिए उन्हें दूसरे का सहारा लेना होता है और उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में काफी समय भी लग जाता है.

शरीर में जो जाता है काफी बदलाव

बता दें कि, अंतरिक्ष से आने के बाद अंतरिक्ष यात्रियों के शरीर में कई बदलाव भी देखने को मिलता है. लंबे टाइम तक अंतरिक्ष में रहने से कई अंग लंबे समय तक निष्क्रिय हो जाते हैं और इससे शरीर में बदलाव देखने को मिलता है. इस वजह से धरती पर आने के बाद चलने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

ये है सबसे बड़ा कारण

वहीं जब अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर वापस लौटते हैं तो उन्हें गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव से होकर गुजरना होता है. जिसकी वजह से उन्हें काफी समस्या झेलनी पड़ती है और यह वजह है कि, उन्हें कुछ सप्ताह और कुछ महीनो तक दिक्कतों का सामना करना होता है हालांकि ठीक हो जाते हैं लेकिन असर कुछ दिनों तक देखा जाता है.