भारत का अनोखा Railway Station! जहां एक प्लेटफार्म से दूसरे तक जाने के लिए लेना पड़ता है रिक्शा..

Railway : आपने अब तक कई बार ट्रेन में सफर किया होगा और रेलवे के कई सारी सुविधाओं का फायदा भी लिया होगा। रेलवे एक रहस्य की दुनिया है जिसमें कई सारी चीज ऐसी है, जिनके बारे में जानने के बाद हम खुद हैरान रह जाते हैं।

इसी तरह आज हम एक और खास बात आपको बताने वाले हैं जिसे जानकर आप खुद हैरान रह जाएंगे। क्या अपने भारत में कोई ऐसा रेलवे स्टेशन देखा है जिसके एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए रिक्शा लेना पड़े? अगर नहीं, तो चलिए हम बताते है आज ऐसे ही अतरंगी रेलवे स्टेशन के बार में…..

रेलवे के अनोखे फैक्ट्स

भारत में रोज लाखों लोग ट्रेन से सफर करते है। भारत का रेल नेटवर्क 70,225 km में फैला हुआ है और ट्रैक की लम्बाई 1,26,366 km है। रेलवे नेटवर्क हर गांव को शहर से जोड़ने का काम भी करता है। लेकिन हमें कई बार रेलवे के बारे में ऐसे फैक्ट्स सुनने को मिलते है कि हमें उन बातों पर यकीन नहीं हो पाता है। जैसे किसी रेलवे स्टेशन से लोग चंदा करके टिकट लेते है तो किसी रेलवे स्टेशन से गुजरने पर लाइट चली जाती है।

2 प्लेटफार्म के बीच 2 किमी की दूरी

आज हम जिस रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे है वह बिहार के बरौनी रेलवे स्टेशन का एक ऐसा रेलवे स्टेशन है, जिसके 2 प्लेटफार्म के बीच की दूरी 2 किलोमीटर है। एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए आपको रिक्शा लेना पड़ेगा। जब यहां एक प्लेटफार्म बना था तब लोगों को अंदाजा भी नहीं था कि यहां कोई दूसरा भी प्लेटफार्म बनेगा। लेकिन बाद में समय की जरूरत को देखते हुए यहां 2 से 8 नंबर तक प्लेटफार्म बनाए गए।

2 किमी दूर है प्लेटफार्म

जब यहां पर नया प्लेटफार्म बनाने की बात चली तो एक नंबर प्लेटफार्म पर काफी कम जगह थी। इसके बाद फैसला किया गया कि एक नंबर प्लेटफार्म के थोड़ी दूर जमीन ली जाएगी और वहां जंक्शन का विस्तार किया जाएगा। इसलिए जहां पर रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर एक है, वहां से 2 किलोमीटर दूर नए जंक्शन का निर्माण किया गया।

पुराने स्टेशन पर रूकती है मालगाड़ी

लेकिन जब नए प्लेटफार्म बन कर तैयार हो गए तो एक नंबर पुराने प्लेटफार्म पर केवल मालगाड़ी को रोका जाने लगा। इसी जंक्शन को बाद में न्यू बरौनी जंक्शन बना दिया गया।