Bajaj मार्केट में लॉन्च किया PULSAR सीरीज़ की 2 नई दमदार Bike, कीमत महज इतनी है…..

Bajaj : अब देश की पॉपुलर बाइक निर्माता कंपनी Bajaj ने अपनी लोकप्रिय Pulsar सीरीज की 2 नई बाइक एक साथ लॉन्च की है जो है NS160 और NS200 और इन्हे बिलकुल नए अवतार में पेश किया गया है। इन दोनों बाइक्स में ही कंपनी ने बदलाव किए है जो इन्हे पिछले मॉडल से अलग बनाते है। आपको बता दें, Pulsar NS160 की कीमत 1.46 लाख रुपये और Pulsar NS200 की कीमत 1.57 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) है। आइये आपको बताते है कि इन दोनों बाइक्स में क्या बदलाव किए गए है?

Pulsar रेंज में हुआ क्या बदलाव

Bajaj ने दोनों बाइक्स में पहले जैसे ही दिखने वाली LED हेडलाइट दिए गए है, लेकिन इनके अंदर की तरफ थोड़ा बदलाव किया गया है। इनमें थंडर-शेप LED डे टाइम रनिंग लाइट़्स (DRL’s) दिए गए हैं। इसके अलावा बाइक्स की बॉडी पूर्व की ही तरह मस्क्यूलर है, लेकिन इसके पैनल में कोई बदलाव नहीं किया गया है, ताकि इनकी कीमत ज्यादा ना बढ़े।

पावर और परफॉरमेंस

आपको बता दें इनके मेकैनिज्म में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। Bajaj की Pulsar NS160 में आपको 160cc का इंजन दिया गया है जो 17.03 bhp की पावर और 14.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

जबकि Bajaj की Pulsar NS200 में आपको 199cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 24.13 बीएचपी की पावर और 18.74 न्यूटर मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

क्या मिलेंगे फीचर्स

दोनों बाइक्स में Bajaj ने नया डिजिटल डिस्प्ले दिया है। इन बाइक के इंस्ट्रूमेंट कंसोल में स्पीडोमीटर, आरपीएम मीटर, ऑडोमीटर, फ्यूल लेवल और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं। Bajaj की इन दोनों बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है जिससे कॉल और मैसेज का नोटिफिकेशन मिल जाता है।

कैसा दिया गया है हार्डवेयर

Bajaj ने Pulsar की इन दोनों बाइक्स में सामने की तरफ USD फोर्क और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। इनमे सामने की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे ABS के साथ में डिस्क ब्रेक दिया गया है। Bajaj ने दोनों बाइक्स में 17 इंच के व्हील दिए है।