Saturday, July 27, 2024
Knowledge

उम्र होते ही सबसे पहले शरीर के कौन से बाल सफ़ेद होते हैं ?

समाज में इंसान को सुंदर तभी माना जाता है जब उसके शरीर पर सुंदर लंबे घने और आकर्षक बाल मौजूद हो। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति बड़ा हो रहा होता है तो सबसे पहले उसके बालों के जरिए नापा जाता है कि उसकी उम्र कितनी है? जैसे ही बाल सफेद होते हैं तो लोग उनको अंकल नाम से बुलाने लगते हैं आज हम आपको बताएंगे कि आखिर बूढ़े होने के वक्त शरीर का कौन सा ऐसा हिस्सा है जहां के बाल सबसे जल्दी सफेद होने लगते हैं।

सबसे ज्यादा बाल कान के ऊपर के सफ़ेद होते हैं। इसके पीछे का कारण यह है कि यहां के बालों की उम्र जल्दी बढ़ती है। इतना ही नहीं बल्कि हेयर लाइन पर मौजूद बाल जल्दी सफेद होते हैं। इसके भीतर रंग द्रव्य कोशिका मौजूद होती है, रंग द्रव्य कोशिका में मेलेनिन नाम का पदार्थ छुपा होता है जो बालों को काला, भूरा , या कोई और रंग देता है। इंसान के बाल 30 साल तक काले रहते हैं लेकिन फिर मेलेनिन बनना धीरे-धीरे बंद हो जाता है और बाल धीरे-धीरे सफेद होने लगते हैं। बाल सफेद होने के पीछे यही नहीं बल्कि अनेकों कारण है जैसे कि ऑटोइम्यून डिजीज होना एलेक्सी आएगा।