बिहार से अयोध्या होते हुए दिल्ली तक चलेगी Amrit Bharat Express, जानें- क्या होगा रूट?

Amrit Bharat Express Train: 2024 बिहारवासियों के लिए नई सौगात लाने वाली है। जी हां, भारत सरकार ने अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Train) को हरी झंडी दिखा दी है। यह ट्रेन सीतामढ़ी रक्सौल से होते हुए अयोध्या के रास्ते नई दिल्ली जाएगी। बहुत जल्दी इस ट्रेन का उद्घाटन किया जाएगा। उद्घाटन से पहले इस ट्रेन का ट्रायल किया जाना है। ट्रेन का ट्रायल इस महीने के अंत तक किए जाने की संभावना है। ट्रायल ट्रेन दरभंगा से अयोध्या के बीच चलाई जाएगी।

30 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ सकती है अमृत भारत ट्रेन

अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Train) के निर्माण की शुरुआत कुछ समय पहले हुई थी। जिसका बहुत जल्द उद्घाटन किया जाना है। यह ट्रेन सीतामढ़ी रक्सौल के रास्ते अयोध्या होते हुए नई दिल्ली तक जाएगी। आप कह सकते हैं कि इससे सीता माता की जन्म भूमि से राम की नगरी का सीधा कनेक्शन हो जाएगा। 22 कोच की यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पटरी पर दौड़ने की क्षमता रखता है। दरभंगा से यह ट्रेन रक्सौल, पनियहवा, वाल्मीकिनगर होते हुए अयोध्या से नई दिल्ली को जाएगी।

सीता मां की जन्मभूमी से राम नगरी का सीधा कनेक्शन

इस ट्रेन के माध्यम से सीता माता की जन्म भूमि से राम की नगरी का सीधा जुड़ाव होगा। बहुत जल्दी इस ट्रेन का ट्रायल दरभंगा से अयोध्या के बीच होनी है। उम्मीद है कि इस महीने के अंत में ट्रेन का ट्रायल ले लिया जाएगा। बहुत जल्द इसका उद्घाटन भी किया जाना है। हालांकि अब तक उद्घाटन की डेट सामने नहीं आई है। यह ट्रेन दरभंगा से दिल्ली के आनंद विहार तक के बीच चलाई जाएगी।

इस ट्रेन में स्लीपर व जनरल डब्बे लगाए जाएंगे। सबसे खास बात यह है कि इस ट्रेन की इंजन केसरिया रंग की होगी। 22 डब्बों की यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। हालांकि ट्रेन की स्पीड कितनी होगी इसका निर्धारण अब तक नहीं हुआ है। रेलवे द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के हिसाब से ही स्पीड का निर्धारण किया जाएगा।