Friday, July 26, 2024
Knowledge

अगर बीच समुद्र में खत्म हो जाए जहाज का तेल तो क्या होगा? कहीं डूब तो नहीं जाएगी जहाज….

आज के समय में पृथ्वी से लेकर आकाश और समुद्री आवागमन के लिए वाहनों का संचालन किया जाता है. बड़े-बड़े व्यापार को चलाने के लिए इंपोर्ट-एक्सपोर्ट (Import-Export) का काम बेहतर तरीके से करने के लिए खासकर समुद्री आवागमन का इस्तेमाल किया जाता है कि, आज के समय में समुद्र में बड़े से बड़े जहाज (Ship) देखने को मिलते हैं. अब हम सभी इस बात को जानते हैं कि आज के समय में किसी भी वहान को चलाने के लिए फ्यूल की जरूरत होती है.

हालांकि, जमीन पर फ्यूल खत्म होने वाले वाहन चालक के लिए कोई बड़ी बात नहीं होती है, क्योंकि उसे आसानी से थोड़ी दूर पर फ्यूल दोबारा से मिल जाता है. लेकिन समुद्र में चलने वाले बड़े से बड़े जहाज का फ्यूल खत्म (Ship Runs Out Of Fuel) होता है तो उन्हें किन परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है क्या आपने कभी सोचा है. अगर नहीं तो आइए आज जानते हैं कि अगर समुद्र के बीचो-बीच जहाज का फ्यूल खत्म हो जाता है तो जहाज डूबती है या बच जाती है.

क्या होगा अगर तेल हो जाए खत्म ?

दरअसल, जब कभी भी किसी जहाज का फूल खत्म हो जाता है तो वह उसी स्थान पर रुक जाता है. इतना ही नहीं वह उसी स्थान पर तुरंत बंद हो जाता है क्योंकि इंजन को चलाने के लिए फिर की जरूरत होती है और इंजन ही काम करना बंद कर देता है. लेकिन अब आपके मन में इसके डूबने को लेकर सवाल उठ रहा होगा तो आपको बता दें कि, इसकी बनावट कुछ इस प्रकार होती है कि फ्यूल खत्म होने के बाद भी बीच समुद्र में यह डूबता नहीं है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।