MG Comet: जानिए- कैसा है ड्राइविंग एक्सपीरियंस और कितनी है वास्तविक रेंज?

MG Comet बाकी कारों से काफी ज्यादा अलग है। इस नई ईवी के साथ इसे ड्राइव करने के बाद हमें यह एहसास हुआ कि यह मजेदार छोटी सिटी कार होने के साथ-साथ बाकी कारों से काफी ज्यादा अलग है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हमने एमजी कॉमेट के साथ 5 दिन ड्राइव करने के बाद यह अनुभव प्राप्त किया कि वाकई में यह कार काफी ज्यादा अच्छे हैं। सबसे खास बात यह है कि इसका छोटा डाइमेंशन आमतौर पर लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित करता है। यह देखने में काफी अच्छी दिखाई देती है वही इस कार को करीब से देखने पर आपको इसकी प्रीमियम क्वालिटी तथा अच्छी पेंट फिनिश का पता चलता है।

परंतु इस कार के सफेद/ग्रे वैरीअंट पर गंदगी आसानी से लग सकती है। बता दें कि इस कार का डिजाइन काफी ज्यादा सिंपल है। आप इसे सिटी कार की तरह उपयोग में ले सकते हैं। वहीं इस कार में आपको लैपटॉप बैग रखने के लिए पर्याप्त जगह मिल जाती है तो वही इसका कार को स्टार्ट करने का प्रोसेस भी काफी ज्यादा सरल है।

गौर करने वाली बात यह है कि इस कार में स्टार्ट या स्टॉप करने का बटन भी नहीं है। बल्कि ब्रेक पेडल को दो बार प्रेस करने से कार को आसानी से बंद कर सकते हैं। हमारे ड्राइव रिव्यू में यह कार बेहद शानदार है तथा छोटे डायमेंशन के कारण इसे चलाना भी काफी ज्यादा सरल है।

फीचर्स और ड्राइविंग एक्सपीरियंस

जैसा कि हमने आपको बताया यह कार आकार में ज्यादा बड़ी नहीं है। इसका मतलब यह है कि आप इस कार को आसानी से कम जगह में मोड सकते हैं। बता दें कि इसका टर्निंग सर्कल 4.2 मीटर से भी कम का है। इस कार को पार्किंग में लगाने के लिए आपको 3 पॉइंट मोड़ लेने की भी काफी कम आवश्यकता पड़ेगी।

वही यह कार ड्राइव करने में भी काफी ज्यादा हल्की और आसान है। लीनियर पावर डिलीवरी के साथ इस कार कार ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी बेहद ही शानदार है। 40 हॉर्स पावर के साथ इस कार को चलाने में पावर की कमी भी आपको महसूस नहीं होगी।

घूमने के लिए भी यह कार अच्छा विकल्प है। बता दें कि इसमें आपको इको मोड मिलता है। जिसमें सपोर्ट की आवश्यकता नहीं होती है। हमने पहले ड्राइव करते हुए यह अनुभव पाया की स्पीड ब्रेकर या गड्ढों मैं आपको सावधानी से निपटने की आवश्यकता है। क्योंकि इस कार में आपको 12 इंच के छोटे व्हील्स मिलते हैं।

इस छोटी कार में आपको एक रीयर कैमरा, डिस्प्ले एलइडी, हेडलैंप, टीपीएमएस, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ-साथ 10.25 इंच का टच स्क्रीन तथा कई सारे अन्य बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं।

चार्जिंग और रेंज

इस कार की रेंज की बात की जाए तो इसे आप आसानी से 160 से 180 किलोमीटर तक चला सकते हैं। हमारे रिव्यु में हमें 180 किलोमीटर की रेंज प्राप्त हुई जो कि काफी ज्यादा प्रभावशाली है। हालांकि इस कार में फास्ट चार्जिंग मिलने की आवश्यकता थी परंतु आप इसे केवल 1 स्टैंडर्ड एसी होम चार्जर के माध्यम से ही चार्ज कर पाएंगे। यानी इसमें डीसी चार्जिंग या फास्ट एसी चार्जिंग की सुविधा नहीं है। वही इस कार को 80% तक चार्ज करने में आपको 5 से 6 घंटे का समय लग सकता है।

रिव्यू निष्कर्ष

गौरतलब है कि एमजी कॉमेट छोटे-छोटे यात्रा के लिए हैं। यानी यह कार लंबी यात्रा करने के लिए उपयुक्त नहीं है। हम इसे हाईवे पर ले गए थे जहां पर इस कार ने 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ड्राइव किया। हालांकि यह एक बेहतरीन सिटी कार है जिसे आप सिटी में आराम से चला सकते हैं। इस कार को चलाने में काफी ज्यादा प्रीमियम और आसान महसूस हुआ।