Saturday, July 27, 2024
Knowledge

Bangladesh Taka : भारत के रुपए के सामने बांग्लादेशी टका की क्या है वैल्यू? यहां जान लीजिए….

Bangladesh Taka Vs Indian Rupee : बांग्लादेश अपनी अलग-अलग खूबियों के लिए जाना जाता है. यहां पर भारी संख्या में भारतीय लोग बहते हैं. इस देश में लगभग 3630 से अधिक हिंदू देवी-देवताओं के मंदिर हैं. जहां लोग पूरी श्रद्धा सुमन से दर्शन के लिए जाते हैं. वहीं हजारों की संख्या में भारत समेत अलग-अलग देश से भी लोग पहुंचते हैं.

ऐसे में क्या आपके मन में कभी बांग्लादेश में चलने वाले टका (Taka) के बारे में कोई सवाल उठाता है, क्योंकि दूसरे देश से बांग्लादेश जाने वाले लोगों को मनी एक्सचेंज (Money Exchange) करवाना पड़ता है. तो आइए जानते हैं बांग्लादेश का एक टका भारत में कितने रुपए के बराबर होता है?

दरअसल, बांग्लादेश ने 1972 में फैसला लिया और पाकिस्तान रुपए को टका में बदल दिया. तब से ही बांग्लादेशी करेंसी को टका (BDT) के नाम से जाना जाता है. लेकिन अलग-अलग देशों की मुद्रा का कीमत डॉलर की उतार चढ़ाव से तय होता है.

1 टका कितने के बराबर?

लेकिन बहुत सारे लोगों के मन में यही सवाल रहता है कि बांग्लादेश (Banladesh) का एक टका भारत में कितने रुपए के बराबर होता है तो आपको आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बांग्लादेश का एक तक भारत में 76 पैसे के बराबर होता है. इसका मतलब है कि भारत का एक रुपया बांग्लादेश में 1.32 रुपए के बराबर है. लेकिन भारत का रुपया बांग्लादेश की करेंसी से ताकतवर है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।