Indian Railway : क्या काउंटर टिकट को मोबाइल में फोटो खींचकर TTE को दिखा सकते हैं? जानिए- क्‍या हैं नियम…

Indian Railway : भारतीय रेलवे देश में यात्रा का सबसे आरामदायक साधन माना जाता है। प्रतिदिन 2.5 करोड़ से अधिक लोग रेलवे से यात्रा करते हैं। इससे यात्रा करने के लिए टिकट खरीदना जरूरी है। ऐसे में लोग दो तरह से टिकट खरीद सकते हैं। पहला काउंटर टिकट जो रेलवे स्टेशन पर मिलता है।

वहीं, आप अपने मोबाइल फोन से IRCTC की वेबसाइट पर जाकर भी टिकट बुक कर सकते हैं। यात्रा के दौरान काउंटर से लिया गया टिकट अपने पास रखना जरूरी है। अब कई लोग सोचते हैं कि काउंटर टिकट की फोटो खींचकर टीटीई को दिखा देंगे तो काम हो जाएगा तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। तो आइए विस्तार से जानते हैं इससे जुड़े नियमों के बारे में।

टिकट पास होना क्यों जरूरी है?

काउंटर पर बने टिकट को किसी भी रेलवे विंडो पर जाकर रद्द कराया जा सकता है। ट्रेन छूटने के आधे घंटे बाद तक टिकट कैंसिल कराकर रेलवे से पैसे लिए जा सकते हैं। अगर टिकट फोटो के आधार पर यात्रा की इजाजत दी जाएगी तो कुछ लोग इसका फायदा उठा सकते हैं। वे टिकट रद्द कर देंगे, पैसे वापस ले लेंगे और यात्रा भी कर लेंगे। इस तरह रेलवे को दोहरा नुकसान होगा।

इस टिकट का पास होना जरूरी नहीं

अगर आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से टिकट बुक करते हैं तो यात्रा के समय टिकट अपने साथ रखना जरूरी नहीं है। रेलवे यात्री के मोबाइल फोन पर सीट और बर्थ नंबर के साथ टिकट कन्फर्म होने के मैसेज को ही वैध टिकट मानता है। इसे वर्ष 2012 में ही मान्य किया गया था।