Jio और Airtel की बीच कड़ी टक्कर! 296 रुपये के प्लान में कौन दे रहा है सस्ता बेनिफिट्स? जानें-

jio And Airtel: Airtel और jio ये देश की दो बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. जो समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए ढेर सारे प्रीपेड प्लान ऑफर करती रहती हैं. जो ग्राहकों को अलग-अलग तरह के फायदे देती हैं. आज हम यहां पर ऐसी ही ₹300 के प्लान के बारे में बात करने जा रहे हैं.

जो अंधाधुन डाटा, वॉइस कॉल और SMS का ऑफर करता है. हालांकि दोनों टेलीकॉम कंपनियों के ऑफर का कीमत सेम है. लेकिन इनका मिलने वाला बेनिफिट्स अलग अलग है. भले ही डाटा पैक, SMS और वॉइस कॉल 30 दिन का है.

296 का jio का प्लान?

Jio फ्रीडम प्लान के तहत जिओ टेलीकॉम द्वारा 30 दिन के लिए जारी किया गया. यह प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड डाटा s.m.s. प्रतिदिन और अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर करता है. कंपनी द्वारा यूजर्स को इस पैक में 25GB डाटा दिया जाता है जो अनलिमिटेड चलता है.

यह यूजर्स पर डिपेंड करता है कि वह कितने दिन में इस डाटा को खत्म कर सकता है. इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को jio Could, jio TV, jio security, jio Cinema का सब्सक्रिप्शन मुफ्त दिया जाता है. वही 296 रुपए का प्लान jio 5G ऑफर के तहत दिया जाता है. वही इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स अनलिमिटेड 5G डाटा यूज़ कर सकता है.

296 Airtel प्लान क्या है?

वही एयरटेल द्वारा अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 s.m.s. प्रतिदिन के साथ साथ 25GB डेटा ऑफर किया जाता है. यह प्रीपेड प्लान 24×7 सर्किल बेनिफिट्स विंक म्यूजिक, फास्टटैग पर ₹100 कैशबैक, फ्री हेलो ट्यून सब्सक्रिप्शन मुफ्त दिया जाता है. जो 30 दिन के मानसिक वैधता के साथ आता है.

Airtel और jio 296 प्लान में अंतर

जियो (jio) और एयरटेल (Airtel) द्वारा दिए जा रहे ₹296 के प्लान के डाटा कॉलिंग और s.m.s. पर नजर डाले तो यह सामान है. दोनों पैक 30 दिन बजे तक के साथ ही आते हैं लेकिन अंतर बस इतना है कि दोनों एस्ट्रा बेनिफिट्स में अलग हैं.

इधर जिओ के प्लान में आपको जिओ के OTT प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिल जाएगा जबकि एयरटेल में भी आपको एयरटेल कैशबैक के अलावा कई प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन दिए जाते हैं. अब यह आप पर डिपेंड करता है कि आप किस टेलीकॉम कंपनी का सिम यूज करते हैं और कौन सा रिचार्ज प्लान पसंद करते हैं.