बेगूसराय में तालाब में स्नान करने के दौड़ान डूबने से किशोर की मौत

रविवार की सुबह उगते हुए सूर्य को अर्ध दान देने के पहले यह घटी घटना

बेगूसराय । मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिलमिल टोला छपकी गांव में रविवार की सुबह पलटू पोखर शिव मंदिर के निकट उदय मान सूर्य को अर्घ देने के पहले एक किशोर बालक की मौत तालाब में स्नान करने के दौरान डूबकर हो गई ।डूबने की सूचना मिलते ही घाट पर छठ व्रर्तियों में अफरा तफरी मच गई ।

मृतक किशोर बालक की पहचान चिलमिल टोला वार्ड नंबर 2 गांव निवासी रामानंद यादव का 13 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई। घटना की सूचना पाकर पहुंची मुफस्सिल थाना की पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल बेगूसराय पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया ।घटना के बाद परिवारों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पूरे गांव में जंगल में आग लगने की तरह फैल गई ।

सदर अस्पताल में रविवार को पोस्टमार्टम कराने के दौरान सैकड़ों की संख्या में चिल मिल टोला गांव के सैकड़ों ग्रामीण सदर अस्पताल पहुंचे । जहां मृतक के बड़े भाई तुलसी कुमार यादव को चिलमिल पंचायत के पूर्व मुखिया जगदीश यादव ,सरपंच पति मोहम्मद आजाद,त्रं पूर्व पंसस राजाराम यादव सामाजिक कार्यकर्ता लालू प्रसाद यादव, अमरेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू ,शशि कुमार यादव, उमाशंकर यादव, प्रमोद यादव, प्रभु पासवान समेत दर्जनों लोगों ने उसके बड़े भाई तुलसी को ढाढस बंधाया।

सदर अस्पताल में अपने छोटे भाई अमन कुमार के मौत होने के बाद बेहोश होकर सदर अस्पताल में फर्श पर गिरे हुए बड़े भाई तुलसी कुमार यादव

अब हम्मर कौन बेटा पैढ़ लिख कय दौरोगा बनतय हो बेटा

बड़े भाई का हाल रो-रो कर बुरा हाल था । वह बार-बार रोते-रोते जमीन पर बेहोश होकर तुलसी गिर जाता था ।इस घटना के बाद पूरे गांव में गमगीन माहौल हो गया। वहीं पुलिस घटना के बाद पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

मृतक किशोर बालक अमन की मां श्रवती देवी ,पिता रामानंद यादव ,उसका बड़ा भाई तुलसी कुमार यादव और उसकी बड़ी बहन रूपम कुमारी और उसके चाचा परमानंद यादव ,फूआ शकुंतला देवी का हाल मौत की खबर के बाद से रो रो कर बुरा हाल है ।

सभी महिलाएं चिलमिल टोला स्थित पलटू पोखर में सुबह में उदय मान शसूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए तैयारी कर ही रही थे, इसी बीच उसके डूबने की मनहूस खबर मिल गई । छठव्रर्ती महिलाओं में पूरे अफरा तफरी मच गई ।मृतक की मां श्रवती देवी अपने हाथ में सुप लेकर भगवान सूर्य देव को सुबह का उगते हुए सूर्य देव को अर्घ देने के लिए तैयारी में थे।इसी बीच अपने पुत्र को अपनी आंखों के सामने तालाब में डूबते हुए वे देख कर बेहोश होकर तालाब के पानी में बेहोश होकर गिर पड़ी। आसपास के लोगों ने उसे पकड़करपानी से बाहर निकाला।

मृतक का शव बेगूसराय सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर जब उसे चिलमिल टोला गांव लाया गया तो उन्हें देखने वाली महिलाएं एवं पुरुषों की भाड़ी संख्या में घर पर भीड़ जमा हो गई। उसके परिजनों को दहाड़ मार कर रोते हुए देख अपने आंसू को कोई सभी देखने आयी महिलाएं रोक नहीं पा रही थी ।पूरे गांव में एक किशोर बालक के डूबकर मौत होने की खबर मिलते ही जो छठ पूजा का माहौल खुशी का था। पूरे गाँव में मातमी सन्नाटा पसर गया।

अपने पुत्र के शब में लिपटकर मृतक की मां श्रवती देवी दहाड़ मारकर रोते-रोते बेहोश होकर गिर जाती थी । वह रोते हुए कह रही थी कि अब हम्मर कौन बेटा पढ़ लिखकेय दरोगा बनते हो बेटा । बताया जाता है कि मृतक अमन कुमार सातवीं कक्षा का छात्र था। जो रजौड़ा चौक स्थित हाँली मिशन पब्लिक स्कूल का छात्र था। वह अपने चार भाई-बहनों में से सबसे छोटा भाई था।