Pakistan Women's Cricketer Salary

Pakistan में महिला क्रिकेटर्स की सैलरी मजदूरों से भी कम, इतनी है मैच फीस…

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Pakistan Women’s Cricketer Salary : महिला क्रिकेट को लेकर भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड्स के बीच बड़ा अंतर सामने आया है। ध्यान दें वाली बात है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला घरेलू क्रिकेटरों की मैच फीस में बड़ा इजाफा किया है। वहीं पाकिस्तान में महिला क्रिकेटर्स बेहद कम फीस में खेलने को मजबूर हैं। आइए जानते हैं विस्तार से…

एक तरफ हाल ही में BCCI ने महिला घरेलू क्रिकेट के लिए नई मैच फीस घोषित की है। अब सीनियर लेवल के मल्टी-डे और वनडे मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन की खिलाड़ियों को प्रति दिन 50 हजार रुपये मिलेंगे। वहीं, रिजर्व खिलाड़ियों को 25 हजार रुपये प्रति मैच दिए जाएंगे। टी20 मैचों में प्लेइंग इलेवन को 25 हजार और बेंच पर बैठने वाली खिलाड़ियों को 12,500 रुपये मिलेंगे। यह बढ़ोतरी पहले की तुलना में दोगुनी से भी ज्यादा है।

जूनियर लेवल पर भी BCCI ने बेहतर भुगतान की व्यवस्था की है। यहां मल्टी-डे और वनडे मैचों में प्लेइंग इलेवन को 25 हजार और रिजर्व खिलाड़ियों को 12,500 रुपये मिलेंगे। टी20 में यह राशि 12,500 और 6,250 रुपये तय की गई है। इस फैसले से महिला क्रिकेटरों को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी और युवा खिलाड़ियों को करियर के तौर पर क्रिकेट अपनाने का भरोसा मिलेगा।

वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में महिला घरेलू क्रिकेटर्स की हालत काफी खराब है। वहां एक मैच की फीस सिर्फ 20 हजार पाकिस्तानी रुपये है। यह भारतीय मुद्रा में करीब 6,400 रुपये बैठती है। घरेलू क्रिकेट में कॉन्ट्रैक्ट पर खेलने वाली खिलाड़ियों को हर महीने सिर्फ 35 हजार पाकिस्तानी रुपये मिलते हैं जो वहां तय न्यूनतम मजदूरी से भी कम है।

इस साल चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने महिला खिलाड़ियों की मैच फीस में कटौती भी की थी। पहले यह फीस 25 हजार पाकिस्तानी रुपये थी जिसे घटाकर 20 हजार कर दिया गया। कई बार खिलाड़ियों को महीनों तक भुगतान नहीं मिलता। वहीं भारत में महिला और पुरुष खिलाड़ियों को बराबर मैच फीस दी जा रही है। पाकिस्तान में महिला क्रिकेट को नजरअंदाज किया जा रहा है। कम मौके और कमजोर आर्थिक हालात का असर पाकिस्तान महिला टीम के प्रदर्शन और आईसीसी रैंकिंग में भी साफ दिखाई देता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now