Thursday, July 25, 2024
India

जब ट्रक ड्राइवर का बेटा Inspector बनकर पहुंचा गांव, फूल मालाओं के साथ हुआ स्वागत..

GST Inspector Bablu Meena : हर माता-पिता का सपना होता है, कि उनके बच्चे बड़े होकर एक काबिल इंसान बने, लेकिन पैसों की तंगी की वजह से उनका यह सपना सपना ही रह जाता है, क्योंकि आजकल पढ़ाई में बहुत अधिक पैसे लगने लगे हैं जो हर मां-बाप अफोर्ड नहीं कर पाते, लेकिन कहते है ना को अगर मन में कुछ कर गुजरने की दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो मुश्किल काम भी आसान हो जाते है, जी हां आज हम एक ऐसे ही युवक की बात करने वाले है, जिसने अपनी गरीबी को कमजोरी नही अपनी ताकत बना ली

आपको बता दें की सिर्फ 22 साल की उम्र में जीएसटी इंस्पेक्टर बने बबलू मिश्रा अपने घर पहुंचे उनके घर वाले उन्हें पुलिस की वर्दी में देखकर पहले फूले नहीं समा रहे थे आपको बता दे की बबलू मिश्रा ने पहले ही अटेम्प्ट में जीएसटी इंस्पेक्टर का पेपर क्लियर कर दिया .

बबलू मिश्रा के पिताजी एक ट्रक ड्राइवर है और बबलू मिश्रा ने 22 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल करके अपने पिताजी का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है और साथ ही अपने गांव का नाम भी. बबलू मिश्रा जैसे ही जीएसटी इंस्पेक्टर बनाकर अपने गांव में पहुंचे तो उनके गरीब परिवार के साथ-साथ ही उनके पूरे गांव वालों ने उनका बड़े ही धूम धाम से स्वागत किया.

बबलू मिश्रा एक बड़े ही गरीब परिवार से आते हैं उनके पिताजी एक ट्रक ड्राइवर है और बड़े ही मुश्किलों से उन्होंने इनको पढाया है और बबलू ने बहुत ही छोटी उम्र में इस बात का फैसला कर लिया था कि वह बड़े होकर एक बड़े पद के ऑफिसर (Officer) बनेंगे और अपने माता-पिता को एक अच्छी और सुखी जीवन देंगे.

बबलू ने पहले ही अटेम्प्ट में जीएसटी इंस्पेक्टर का पेपर क्लियर कर दिया और ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वह जीएसटी इंस्पेक्टर की वर्दी पहन कर अपने गांव लौटे जिसे देखकर उनके माता-पिता और पूरे गांव के लोग खुश हो गए. बबलू के गांव वालों ने बबलू का साफा बांधकर स्वागत किया.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।