Friday, July 26, 2024
Knowledge

False FIR : अगर कोई झूठी एफआईआर कर दे तो तुरंत करें ये काम, नहीं जाना पड़ेगा जेल….

False FIR : आपने कई बार देखा होगा या सुना होगा कि कोई मारपीट का मामला हो जाता है या फिर अन्य कोई जुर्म हो जाता है तो लोग पुलिस थाने में जाकर FIR दर्ज करवाते हैं। थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद ही उसे मामले पर पुलिस कार्रवाई करती है.

और मुजरिम को पकड़कर जेल में डालती है। अगर एक बार किसी व्यक्ति के खिलाफ FIR हो जाती है तो उसे कई महीनों या सालों तक कोर्ट के चक्कर काटने पड़ते हैं और शायद उसे जेल भी जाना पड़ सकता है।

लेकिन कई बार ऐसा देखा गया है कि किसी निर्दोष व्यक्ति के खिलाफ भी झूठी एफआईआर दर्ज करवा दी जाती है। ऐसे में वह निर्दोष व्यक्ति बार-बार कोर्ट के चक्कर काटता रहता है और उसे जेल भी हो जाती है। ऐसी स्थिति में लोग काफी परेशान हो जाते हैं और सोचते हैं कि अब वह कैसे इस समस्या से बाहर निकाल सकते हैं?

इसलिए आज हम इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। अगर आपने कोई भी जुर्म नहीं किया है और आप निर्दोष है और किसी ने आपके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज करवा दी है तो आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। आप पुलिस थाने में की गई झूठी एफआईआर के खिलाफ भी शिकायत कर सकते हैं और इसे चैलेंज कर सकते हैं।

अगर आपके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कर दी जाती है तो सबसे पहले आपको पुलिस स्टेशन जाना होगा। आपको झूठी FIR के खिलाफ सबूत देने होंगे और बताना होगा कि आप यह वारदात हुई उस समय कहां पर मौजूद थे? अगर आप इस बात के सबूत दे देते हैं कि वारदात के समय आप वहां पर मौजूद नहीं थे तो आपको थोड़ी राहत मिल सकती है और FIR रद्द हो सकती है।

अगर आपको जेल जाने का डर सता रहा है तो आप एंटीसिपेटरी बेल के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप सेक्शन 482 के तहत हाईकोर्ट जाकर भी एफआईआर को रद्द करवा सकते हैं। साथ ही झूठी एफआईआर लिखने के लिए पुलिस पर भी गाज गिर सकती है। अगर आप ये साबित करने में सफल रहते हैं कि जिस घटना को लेकर आपके खिलाफ एफआईआर हुई वो हुई ही नहीं या फिर आप उस दौरान कहीं और थे तो एफआईआर रद्द हो जाएगी।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।