Traffic Rules : इन लोगों को हेलमेट न पहनने की है छूट, आपने की गलती तो कटेगा मोटा चालान..!

Traffic Rules : इस समय देश में कई सारे एक्सीडेंट के मामले सामने आ रहे हैं। आजकल हर कोई अपनी सुविधा के लिए गाड़ियां खरीद रहा है। विशेष रूप से जब से फाइनेंस की सुविधा आ चुकी है तब से हर कोई गाड़ी खरीद लेता है चाहे उसे चलाना आता हो या ना आता हो।

चाहे फिर ऐसे लोगों को ट्रैफिक रूल्स के बारे में जानकारी हो या ना हो। कुछ लोग तो अपना शौक पूरा करने के लिए भी गाड़ियां खरीद लेते हैं। इसलिए एक्सीडेंट के मामले के दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। एक्सीडेंट की संख्या में कमी लाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगों से ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने और सावधानी बरतने की अपील की जाती रहती हैं।

जो लोग बाइक चलाते हैं उन्हें हेलमेट पहनने के लिए कहा जाता है और जो फोर व्हीलर चलाते हैं उन्हें सीट बेल्ट बांधने के लिए कहा जाता है। अगर आप ऐसी कोई लापरवाही करते हैं तो आपको चालान भी भरना पड़ेगा। लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्हें बाइक पर हेलमेट पहनने की जरूरत नहीं होती है। या फिर क्यों कहीं हेलमेट ना पहनने पर ऐसे लोगों को चला नहीं काटा जाता है। क्या आप जानते है उनके बारे में?

ये है नियम

हेलमेट रेगुलेशन एंड लॉ इन इंडिया के मुताबिक़, दो पहिया चालकों के लिए हेलमेट काफी जरूरी है। सेक्शन 129 के मुताबिक़, चार साल के ऊपर जो भी बाइक या स्कूटी पर बैठता है, उसे हेलमेट पहनना अनिवार्य है। केवल टू व्हीलर चलाने वाले को ही नहीं बल्कि जो पीछे बैठा है.

उसे भी हेलमेट पहनना जरूरी है। ऐसा ना करने पर उसे 1000 रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा। या फिर आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी कुछ समय के लिए रद्द कर दिया जायेगा। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस दोनों सजा साथ में भी दे सकती है।

इनका नहीं कटता है चालान

लेकिन भारत में एक ऐसा ग्रुप या समाज भी हैं जिसे बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते हुए देखा जाए तो भी उसका चालान नहीं काटा जाता है। हम यहाँ बात कर रहे है सिख समुदाय की। लेकिन ऐसे सिख जो केवल पगड़ी पहनते हो, उन्हें ही बिना हेलमेट बाइक चलाने की छूट है। कोई भी ट्रैफिक पुलिस ऐसे लोगों का चालान नहीं काट सकता है।

लेकिन अगर कोई बिना पगड़ी वाला सिख बिना हेलमेट के बाइक चला रहा है, तो उसे हेलमेट पहनना जरूरी है। केवल पगड़ी पहनने के कारण ही ऐसे लोगों को हेलमेट पहनने से छूट मिलती है। जबकि सिख होना ही इस बात की छूट नहीं देता है। इनके अलावा अगर किसी को ऐसी मेडिकल कंडीशन है, जिसके कारण वो सिर पर हेलमेट नहीं पहन सकता, तब सबूत के साथ वो भी चालान से बच सकता है।