बेगूसराय की बेटी आकृति को NET की परीक्षा में मिला भारत में 89वां स्थान

बेगूसराय की बेटी आकृति ने पूरे भारत भर में दिसम्बर 2019 में आयोजित CSIR NET की परीक्षा में 89वा स्थान लाकर पूरे देश में बिहार के साथ साथ बेगूसराय जिला का भी नाम रौशन करते हुए एक बार फिर साबित कर दी कि बेटियां भी अब बेटे कम नहीं रही, अब हर क्षेत्र में कदम से कदम मिलाने को तैयार है।आकृति मूलतः बेगूसराय के बखरी से आती हैं।

UPSC का एग्जाम क्रेक करना है मुख्य लक्ष्य

आकृति के पिता नवल जयपुरिया जी से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि आकृति एक बहन दो भाई में सबसे बड़ी है। आकृति की 12TH तक की पढ़ाई प्रतिष्ठित संस्थान वनस्थली विद्यापीठ राजस्थान में हुई उसके बाद सत्र 2017-19 में जूलॉजी विषय से मास्टर डिग्री IIS यूनिवर्सिटी जयपुर से करते हुए यूनिवर्सिटी टॉपर भी बनी।

आकृति को उत्कृष्ट स्थान प्राप्त होने के साथ JRF (जूनियर रिसर्चर फेलोशिप) भी मिला है जिसमें आकृति को रिसर्च करने के लिये सरकार के तरफ से 30हजार ₹ महीने मिलेंगे,अभी आकृति दिल्ली में सिविल सर्विस के प्रतियोगिता की तैयारी कर रही हैं।आकृति के पिताजी ने बताया हमने अपने संतानों को शिक्षित बनाने के लिए बहुत संघर्ष किया और आज फल सुनकर अभीभूत हूँ।नवल जयपुरिया जी बीमा एजेंट हैं आकृति अपने लगन और मेहनत के बल पर सिविल सर्विस की परीक्षा में भी सफलता प्राप्त करें ईश्वर से ऐसी प्रार्थना करते हुए शुभकामनाएं देता हूँ।