पटना में माय होम इंडिया द्वारा आयोजित सेमिनार में बोली शुभ्रस्था सीएए में कुछ गलत नहीं

बिहार पटना : माय होम इंडिया के तत्वावधान में आई एम ए हॉल पटना में आज CAA और NRC के विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में शुभ्रस्था आमंत्रित थी शुभ्रस्था का परिचय है कि बीजेपी की नेत्री हैं और पूर्वोत्तर एवं असम में भाजपा की रणनीतिकार रह चुकी हैं, इनके रणनीति कौशल से बीजेपी को जीत मिली। अतिथियों का स्वागत करते हुए पुसू के पूर्व संयुक्त सचिव राजा रवि ने आयोजन का विषय सबके सामने रखा उन्होंने कहा कि आज देश में इन विषयों को लेकर जो भ्रम की स्तिथि बनाकर युवाओं को दिग्भ्रमित किया जा रहा है, इसके लिए आवश्यक है कि ऐसे कार्यक्रमों से पूरी स्थिति स्पष्ट की जाए।

सीएए में कुछ गलत नहीं कुछ लोग उपापोह की स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, शुभ्रस्था ने कहा कि इस पूरे कानून में कुछ भी गलत नहीं है लेकिन जिस तरह कुछ लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं, इसके पीछे बस उनकी राजनीतिक मंशा है। बिना किसी तथ्य और प्रमाण के जिस तरह से देश के खिलाफ बयानबाजी की जा रही है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। एन आर सी की रूप रेखा अभी तक स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन इसको लेकर भी निराधार विरोध किया जा रहा, जो बिलकुल ही गलत है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह अजीत जी ने भी इस विषय पर अपना विचार प्रस्तुत किया। अध्यक्षीय भाषण पटना के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता विजय यादव ने दिया। माय होम इंडिया के बिहार प्रमुख रोहित मंच संचालन कर रहे थे। मुन्ना गुरु ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम के संयोजन में शशि सिंह, रवीश रॉक और मिहिर चंद्रा की विशिष्ट भूमिका रही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पटना और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय सहित अन्य प्रतिष्ठानों के छात्र-छात्राओं सहित योषिता, कोमल, सुष्मिता, राहुल, विजय प्रताप, निशांत कुशवाहा, भारतेन्दु मिश्रा, रोहित, रौशन इत्यादि उपस्थित थे।