Saturday, July 27, 2024
Knowledge

Airplane में सफर के दौरान कितना ‘Cash’ लेकर जा सकते हैं? आज जान लीजिए….

हवाई जहाज से सफर करना आजकल मामूली बात हो गई है। लाखों की संख्या में आज लोग हवाई जहाज से सफर करते हैं। हवाई जहाज (Airplane) से सफर करने से आपको यात्रा में आसानी होती है साथ ही समय का बचाव भी होता है।

क्योंकि आप बहुत ही कम समय में एक जगह से दूसरे जगह पहुंच जाते हैं। आपने भी हवाई जहाज (Airplane ) से कभी ना कभी जरूर सफर किया होगा। लेकिन क्या आपको पता है की फ्लाइट में कितना कैश (Cash) ले जाने की परमिशन दी जाती है? यदि आपको इसका जवाब पता नहीं है तो आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

हवाई जहाज में ले जा सकते हैं कितना कैश?

भारतीय रिजर्व बैंक (Indian Reserve Bank) के गाइडलाइन के अनुसार आप यदि घरेलू फ्लाइट्स (Domestic flights) पकड़ते हैं तो उसमें आप मैक्सिमम 2 लाख रूपए तक ले जा सकते हैं। लेकिन यदि आप विदेश यात्रा के लिए जा रहे हैं उस दौरान यह नियम लागू नहीं होता है।

विदेश यात्रा के लिए कितना कैश ले जाने की है अनुमति?

नेपाल और भूटान को छोड़कर यदि आप किसी और देश में यात्रा के लिए जा रहे हैं तो आप 3000 डॉलर तक की विदेशी मुद्रा ले जा सकते हैं। यदि आप इससे ज्यादा पैसा नकद (Cash) के रूप में ले जाना चाहते हैं तो आपको स्टोर वैल्यू और ट्रैवल चेक की जरूरत होगी।

Richa Jha

रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।