आखिर 1 रुपये के नोट पर क्यों नहीं लिखा होता गई RBI? जानें- कौन जारी करता है यह नोट…

One Rupee Note : आप लोगों को यह तो पता ही होगा कि भारतीय मुद्रा और नोट से संबंधित काम रिजर्व बैंक का होता है। RBI ही मुद्रा जारी करता है और उसका विनियमन करता है। आपने देखा होगा की नोट के ऊपर आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर होते हैं। लेकिन पूरी भारतीय मुद्रा में सबसे छोटे हैं ₹1 के नोट पर आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर नहीं होते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ₹1 का नोट को आरपीए द्वारा जारी नहीं किया जाता है बल्कि इसे भारत सरकार जारी करती हैं। 1 रुपये के नोट और सिक्के की छपाई का काम वित्त मंत्रालय का होता है इसलिए इस पर वित्त सचिव के हस्ताक्षर होते है। वित्त मंत्रालय वित्त सचिव के अंतर्गत आता है इसलिए 1 रुपये के नोट और सिक्के की छपाई वित्त सचिव की देखरेख में होती है।

1935 में हुई RBI की स्थापना

आपको बता दें भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना भारतीय रिज़र्व बैंक एक्ट, 1934 के प्रोविजन के अनुसार 1 अप्रैल 1935 को हुई थी। पहले रिज़र्व बैंक का मुख्य ऑफिस कोलकाता में था लेकिन 1937 में इसे स्थायी रूप से मुंबई में ट्रांसफर कर दिया गया।

क्या है भारतीय मुद्रा का प्रतीक

RBI की वेबसाइट के अनुसार भारतीय मुद्रा का प्रतीक भारतीय रुपया (INR) है। भारतीय रुपये का प्रतीक “₹” है। यह डिजाइन देवनागरी अक्षर “₹” (र) और लैटिन के बड़े “आर/R” अक्षर के समान है जिसमें टॉप पर दोहरी क्षैतिज रेखा है।