150Km की रेंज..15 मिनट में चार्ज! भारतीय कंपनी ने पेश की पहली हाई-वोल्टेज Electric Bike…..

Raptee : इस समय भारत के साथ ही दुनिया में हर जगह इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही है और इसी के साथ ही मार्केट में कई नई कंपनियां भी अपना भाग्य आजमा रही है। एक तरफ जहां ओला, एथर, हीरो और बजाज जैसी दिग्गज कंपनियां इस सेगमेंट को स्पीड दे रहे हैं तो दूसरी तरफ नए स्टार्ट ने कंपटीशन को और ज्यादा बढ़ा रखा है।

इस बार तमिलनाडु ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (TNGIM-24) में चेन्नई बेस्ड एक नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर प्लेयर Raptee ने अपनी एक नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को पेश किया है, जिसको लेकर कंपनी में दावा किया है कि यह दुनिया की पहली हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक बाइक है।

ये एक नई कंपनी जरूर है, लेकिन इसकी योजनाएं काफी बड़ी है। कंपनी में चेन्नई में अपने पहले प्रोजेक्ट के लिए 4 एकड़ जमीन में फैक्ट्री लगाई है और इसमें शुरुआती निवेश 85 करोड़ का है। इस फेसिलिटी में वाहनों के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर के अलावा अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। ये फैक्ट्री सालाना 1 लाख यूनिट्स के उत्पादन का लक्ष्य लेकर चल रही है। जिसमें एक डैडिकेटेड बैटरी पैक असेंबली लाइन भी शामिल है।

कैसी है नई मोटरसाइकिल

Raptee ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को ट्रांसपेरेंट बॉडी दी है, जिससे कि बाइक के अंदर का मैकेजिनिज़्म काफी हद तक साफ दिखाई देता है। इसका लुक अन्य बाइक से अलग तो दिखाई देता ही है, साथ ही ये मजबूत भी है।

इसे एक स्पोर्टी लुक और डिज़ाइन के साथ ही, स्प्लिट सीट दिया गया है। इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी मैकेनिज़्म को कंपनी न बाइक के फ्यूलटैंक (केवल दिखाने के लिए) के निचले हिस्से में दिया गया है, जो कि ग्लास के चलते पूरी तरह दिखाई देता है। इसका चार्जिंग पोर्ट फ्यूल टैंक के ऊपर है।

पावर और परफॉरमेंस

कंपनी ने बताया कि इसकी टॉप स्पीड 135 किमी प्रति घंटा है जबकि सिंगल चार्ज में इसकी रेंज 150 किलोमीटर तक गारंटी के साथ बताई जा रही है। ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल महज 3.5 सेकंड में ही 0-60 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। इसे आप किसी भी CCS2 चार्जिंग स्टेशन से आसानी से चार्ज कर सकते है। ये 15 मिनट चार्जिंग में 40 किमी की रेंज देगी और 45 मिनट चार्जिंग में 80% तक चार्ज ही जाती है।

प्राइस और लॉन्चिंग

कंपनी ने बताया कि अब तक इसका रेडी मॉडल तैयार कर लिया है और इसे तमिलनाडु समिट में दिखाया गया था। इसी के साथ इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को इसी साल अप्रैल के महीने में लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन लॉन्चिंग से पहले इस बाइक की कीमत के बारे में कुछ भी कहना गलत होगा। इस बाइक पर कंपनी साल 2019 से काम कर रही है।