जेब में रखे 2, 5 और 10 के सिक्के किस धातु के बनते हैं ?

डेस्क : आपकी और हमारी जेब में इस वक्त कोई ना कोई सिक्का तो मौजूद होगा ही, यह सारे सिक्के रिजर्व बैंक आफ इंडिया(RBI) द्वारा भारत के बाजार में लाए जाते है। ऐसे में आपने सोचा होगा कि आखिर यह सिक्का किस धातु का बनता है, कई लोग कहते हैं कि स्टील से बनता है। कुछ कहते हैं लोहे से बनता है और कोई कहता है कि यह एक प्रकार की धातु से तैयार होता है लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर यह सिक्का किस चीज से बनता है।

ज्यादा जानकारी के लिए बता दें की यह सिक्के हैदराबाद, नोएडा, मुंबई और कोलकाता में तैयार किये जाते है। सिक्का बनाने के लिए अलग-अलग प्रकार का मेटल इस्तेमाल होता है ऐसे में जिस तरह का सिक्का है उसके हिसाब से अलग मेटल बनता है ज्यादातर सिक्के क्रोमियम और आयरन के तैयार होते हैं। जो 10 का सिक्का है वह थोड़ा अलग होता है यह दूसरी धातु से मिलकर तैयार होता है। इसका वजन 7 ग्राम का होता है लेकिन इसमें जो पीले रंग की धातु है 4 मिलीग्राम की होती है।