Friday, July 26, 2024
Knowledge

जेल में बंद कैदी कैसे कमाते हैं पैसा? घर कैसे भेजते हैं पैसा, आज यहां जान लीजिए….

Jail Prisoners : देश की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है. भारत की तुलना दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश में होती है. वैसे, बढ़ती आबादी के साथ भारत में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ भी बढ़ा है. पुलिस की कार्रवाई के बाद बहुत सारे अपराधी सजा भी काट रहे हैं. लेकिन आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि जेल में सजा काटने वाले ये अपराधी जेलों में क्या काम करते हैं?

जेलों में करना होता है काम

आपको बता दें कि जेल में बंद कैदियों को उनकी योग्यता के अनुसार ही काम दिया जाता है. कैदियों कोकोई न कोई काम करना ही होता है. जैसे कुछ सामान बनाना, जेल में कोई नया निर्माण काम, जेल की साफ-सफाई समेत अन्य कार्य शामिल हैं. इस काम के बदलेउन्हें पैसे मिलते है.

जेल में मिलती है ट्रेनिंग

बता दे की कैदियों को पुलिस की तरफ से उनकी योग्यता के मुताबिक ट्रेनिंग दी जाती है. जब कैदी अपने काम में एक्सपर्ट हो जाते हैं, तो कैदी उन काम के बदले रूपये भी पाते हैं. पुलिस समय-समय पर ट्रेनिंग प्रोगाम करवाते रहते हैं. इसके बाद कैदियों को अपने हिसाब से काम दिया जाता है.

कितना मिलता है मजदूरी

कैदियों को काम करने के बदले सरकार उन्हें पैसा देती है. कैदियों के लिए अलग-अलग महीना तय है. उदाहरण के लिए उप्र की जेलों में काम के आधार पर 81 रुपए, 60 रुपए और 50 रुपए प्रतिदिन की धनराशि तय की गई है. यह राशि उनके Bank Account जमा करवा दी जाती है.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।