Friday, July 26, 2024
Knowledge

अनोखी है परंपरा! भारत में यहां शादी से पहले प्रग्नेंट होती हैं लड़कियां? नहीं तो टूट जाता है रिश्ता….

भारत के अलग-अलग राज्यों में शादी विवाह को लेकर उनकी अलग-अलग रीति-रिवाज और परंपरा निभाई जाती है. वहीं अब शहरी क्षेत्रों में लोग लिवइन में रहने लगे हैं. लेकिन हर रोज हजारों केस हैवानियत के आते रहते हैं. जिसको लेकर अलग अलग लोग अपने विचार भी हमेशा साझा करते रहते हैं. लेकिन अगर हम कहें कि, आज भी कुछ ऐसे शहर हैं. जहां की लड़कियों को ऐसा करना अनिवार्य है यानी की इसके बिना उनकी शादी तक नहीं हो सकती है. तो क्या आपको इस बारे में जानकारी है? अगर नहीं तो आइए जानते है इस अद्भुत प्रथा के बारे में …

दरअसल, जिन शहरों की बात कर रहे हैं वो राजस्थान, रायपुर और गुजरात के पहाड़ी इलाकों में रहने वाली गरासिया जनजाति में चलन में है. इस जनजाति में लड़कियों को लड़कों के साथ रिलेशन में रहने की पूरी छूट होती है. लेकिन इनके कई सारे नियम कानून भी हैं जो ये अपनी मर्जी अनुसार पालन करते हैं.

शादी से पहले करना होता है बच्चा

गौरतलब है कि, इस जनजाति में लड़कियों और लड़कों को एक साथ रहने की पूरी आजादी होती है. इतना ही नहीं इन्हें ये भी अधिकार होता है कि, ये मां भी बन सकती है. वहीं खास बात तो ये है की यहां की लड़किया अपने पदंस का वर ढूंढती हैं और शादी से पहले उनके साथ कुछ समय बिताती है फिर उन्हें एक बच्चा भी करना होता है. जिसके बाद इनकी आपस में शादी करा दी जाती है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।