रामपुर हाई स्कूल बना प्रतिभा तराशने का केंद्र

तेघड़ा (बेगूसराय) तेघड़ा प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रामपुर के प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश एवं विद्यालय के शिक्षकों की टीम के पिछले छह वर्षों की मेहनत अब रंग ला रही है । 2016 में प्रधानाध्यापक के रूप में पदस्थापन के पश्चात लगातार अनथक प्रयास जारी रखने तथा अपने विद्यालय को राज्य एवं देश के स्तर पर पहचान दिलाने की जिद अब साकार होती दिख रही है।

अकेले सितम्बर 22 में विद्यालय के तीन छात्र-छात्रा राज्य स्तर पर अपने-अपने हुनर का प्रदर्शन करने को बेताब है। इस विद्यालय का वर्ग दशम का छात्र अनिकेत कुमार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैथमेटिक्स ओलिंपियाड की परीक्षा में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर की परीक्षा में शामिल हुआ और राज्य स्तर की परीक्षा का परिणाम आना शेष है ।

दूसरी छात्रा चांदनी कुमारी,तरंग प्रतियोगिता में संकुल,जिला, एवं प्रमंडल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के पश्चात 22-24 सितम्बर को आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये पटना रवाना हो चुकी है ।पुनः इसी विद्यालय का छात्र अवनीश कुमार का चयन IIT पटना में आयोजित 15 दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम (इंस्ट्रकशनल स्कूल मैथमेटिकल फाउंडेशन-2022) के लिए किया गया है ।

15 दिवसीय गणित से सम्बंधित प्रशिक्षण का सारा खर्च (भोजन एवं आवासन इत्यादि) IIT पटना के द्वारा किया जायेगा । यह प्रशिक्षण पांच नवम्बर से IIT पटना में होगी | यह छात्र पूर्व में श्री निवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था ।

इस उपलब्धि पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडे, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भुवनेश्वर राय, प्रखंड राजस्व पदाधिकारी सुश्री रश्मि, जिला परिषद सदस्य प्रवीण शेखर, पूर्व जिला परिषद सदस्य जनार्दन यादव, प्रखंड साक्षरता सचिव अशोक कुमार ठाकुर, मुखिया अरविंद कुमार महतो, विद्यालय शिक्षा समिति रामपुर के अध्यक्ष, सचिव रजनी कुमारी, पचायत समिति सदस्य संजीव कुमार, सरपंच गंगा प्रसाद यादव, समाजसेवी राम उदगार पासवान, आदि ने बधाई देते हुए अवनीश कुमार ,चांदनी कुमारी एवं अनिकेत कुमार के उज्जवल भविष्य की कामना की है।