अब देश में Electric Vehicle खरीदना होगा सस्ता- जल्द पेट्रोल गाड़ी की कीमत मिलेगी इलेक्ट्रिक वाहन….

Electric Vehicle : पेट्रोल और डीजल की बढ़ती हुई कीमत के कारण अब लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीद रहे हैं। अब खुशखबरी है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल पहले से ज्यादा सस्ते हो चुके हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियों के कुछ खास मॉडल की कीमत किस लिए दो-तीन महीना में भी 20-25 हजार रुपये तक कम हो गई है, जो 22 फीसदी तक कमी दिखाती है। जबकि एंट्री लेवल के मॉडल की कीमत 15-17% तक कम हो गई है। कीमत कम करने के पीछे इसकी वजह EV को ज्यादा किफायती बनाकर इनकी बिक्री को बढ़ाना है।

देश में जो कंपनियां पहले से पेट्रोल इंजन वाले टू व्हीलर बना रही है अब उन्होंने भी इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने में आक्रामक नीति को अपनाया है।इसलिए इलेक्ट्रिकल के सेक्टर में प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है। मैन्युफैक्चरिंग में बैटरी की कीमत में कमी होने के कारण भी कीमत में गिरावट हो रही है। इसके अलावा कंपटीशन करने के कारण भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की कीमत कम हुई है।

क्यों कम हुई EV की कीमत

ईवी बैटरी एक्सपर्ट और ईवी ऊर्जा के सीईओ संयोग तिवारी के अनुसार भारत सहित दुनिया के कई देशों में लीथियम के भंडार मिलने के बाद ईवी बैटरी के क्षेत्र में वर्चस्व रखने वाले चीनी निर्माताओं को अपना मार्केट शेयर घटता दिखाई दे रहा है। इसके अलावा लीथियम आयन बैटरी की कीमतों में गिरावट आ रही है, क्योंकि इनके विकल्प में अन्य बैट्रीयां तैयार हो रही है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माताओं ने मार्च ईयर एंडिंग से पहले स्टॉक क्लियर करने के लिए भी अपने मॉडलों की कीमतों में कटौती की है।

2-3 साल में पेट्रोल व्हीकल के बराबर होगी कीमत

अब पेट्रोल टू-व्हीलर निर्माता कंपनियां भी EV टू-व्हीलर मॉडल का प्रोडक्शन बढ़ा रही है। अभी इनकी 5% हिस्सेदारी है, जो आने वाले 2-3 में ज्यादा बढ़ जाएगी। इस कारण EV व्हीकल की कीमतें भी कम होकर पेट्रोल टू-व्हीलर के बराबर आ जाएगी। आपको बता दे इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने में 40 फीसदी कीमत बैटरी कीही होती है। पिछले 5-6 महीने में चाइनीज बैटरीज की कीमत में 40-50 फीसदी तक कमी आई है। इससे हमने पूरी प्रोडक्ट की रेंज की कीमतें 15% तक घटा दी हैं।