क्या Sahara Refund Portal पर अप्लाई के बाद भी नहीं आया पैसा? जानिए- ये नया उपाय….

Sahara Refund Porta : सहारा इंडिया में फंसे करोड़ निवेशकों के पैसे को वापस करने के लिए भारत सरकार ने एक पोर्टल बनाया है। इस पोर्टल के माध्यम से निवेशकों का पैसा फंसा पैसा वापस मिलेगा। सरकार के द्वारा यह निर्देश भी जारी किया गया था कि इस पोर्टल पर आवेदन देने के बाद। आपके द्वारा दिए गए प्रमाण और दस्तावेजों की जांच के 45 दिन के अंदर आपका पैसा आपके अकाउंट में आ जाएगा।

लेकिन अभी भी करोड़ों निवेशक है जिनका पैसा आवेदन के बाद भी नहीं मिल पाया है। यदि आपने भी सहारा रिफंड (Sahara Refund) पोर्टल पर आवेदन किया है मगर 45 दिनों के बाद भी आपका पैसा आपके अकाउंट में नहीं आया तो आपको यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि 45 दिनों के अंदर भी यदि पैसा वापस ना आए तो आपको क्या करना चाहिए।

आवेदन के बाद भी नहीं मिला पैसा?

सहारा इंडिया में फंसे करोड़ निवेशकों को पैसा वापस दिलाने के लिए भारत सरकार ने एक (Sahara Refund) पोर्टल तैयार किया। इस पोर्टल में रिफंड के लिए आपको आवेदन करना पड़ेगा। आवेदन के 45 दिनों के अंदर आपका पैसा रिफंड होने की बात कही जा रही है। बता दें कि पहले चरण में जिन-जिन निवेशकों ने आवेदन किया है उनमें से उन्हीं लोगों का पैसा वापस हुआ है जिनकी अधिकतम राशि 10000 तक थी।

दोबारा करें अप्लाई

अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें उनका पैसा नहीं मिला है। अप्लाई के 45 दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें रिफंड नहीं मिल पाया है। यदि आप भी उन्हीं निवेशकों में से एक है तो घबराने की कोई बात नहीं है। आप यही सोच रहे होंगे कि यदि अप्लाई के 45 दिन बाद भी पैसा रिफंड नहीं होता तो क्या करना चाहिए। ऐसी स्थिति में आपको दोबारा से अप्लाई करना होगा।

रखें इन बातों का विशेष ध्यान

आवेदन करते समय इन बातों का विशेष ध्यान रखें कि आपके द्वारा दी गई सारी जानकारी सही-सही हो। क्योंकि गलत जानकारी अगर हुई तो आपका आवेदन रिजेक्ट हो जाएगा। वहीं जिन आवेदकों को यह बताया गया है कि उनका पैसा इन करणों की वजह से अटका है उन्हें फौरन उन्हें अपनी गलती सुधार कर दोबारा से आवेदन करना चाहिए। आवेदन के लिए आपको सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Portal) https://mocrefund.crcs.gov.in/ पर जाना होगा।