आखिर कितनी होती है रेलवे ट्रैक की उम्र ? कब की जाती है इसकी मरम्मत

डेस्क : इस वक्त भारत में पूरी दुनिया का चौथा रेलवे नेटवर्क मौजूद है, भारत के Railway Track के जरिए लाखों की तादाद में लोग रोजाना सफर करते हैं। रेलवे ट्रैक पर पैसेंजर गाड़ियां और मालगाड़ियां दोनों ही दिन रात दौड़ते हुए नजर आते हैं ऐसे में सवाल यह बनता है कि आखिर कब उनकी मरम्मत की जाती है और इन रेलवे ट्रैक्स की उम्र कितनी होती है।

आसान भाषा में आपको बताएं तो रेलवे ट्रैक पर रोजाना 2 लाख मालगाड़ी के आवागमन और 10 लाख एक्सप्रेस ट्रेनों का आवागमन होता है। दरअसल, रेलवे एक्सपर्ट्स का कहना है कि यदि किसी भी ट्रैक पर 2 लाख मालगाड़ी या फिर 10 लाख एक्सप्रेस ट्रेन होकर गुजर जाए तो उसको मरम्मत की जरूरत पड़ती है।

इतना ही नहीं रेलवे पटरी को नियमित तौर पर जांचा जाता है और यदि उसमें 8 से लेकर 13 मिली मीटर तक कोई भी खंरोच या स्क्रैच नजर आता है तो पटरी को तुरंत बदल दिया जाता है, वैसे भी इसमें लगे कई उपकरण बैटरी में होने वाली गड़बड़ तुरंत पकड़ लेते हैं और तत्काल प्रभाव से पटरी को बदलने की प्रक्रिया शुरू कर देते हैं।