सांसद राकेश सिन्हा ने कोटा के डीएम से की बात, कहा सभी बच्चे सुरक्षित चिंता की कोई बात नहीं

डेस्क : उत्तरप्रदेश सरकार ने अपने प्रदेश के छात्रों को राजस्थान के कोटा शहर से लाने के लिये बस भेजा । तो बिहार में भी विपक्ष के नेताओं की राजनीति गर्म हो गयी, बिहार सरकार ने साफ मना कर दिया कि हम कोटा में रह रहे बिहार के छात्रों को वापस नहीं ला सकते । देखते देखते मामला राजनीतिक तूल पकड़ने लगा ऐन मौके पर राज्यसभा सांसद प्रो राकेश सिन्हा ने ट्वीट करते हुए सभी कयासों पर पूर्णतः ब्रेक लगा दिया ।

पढिये क्या है ट्वीट

कोटा के DM श्री ओम प्रकाश कसेरा जी से बात हुई। बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं, ऑन लाइन कक्षाएं चल रही है । 100 बच्चो पर एक को depute किया गया है। उन्होंने छात्रावासो का दौरा करने का सलाह मान लिया।कोई विशेष आशंका हो तो अभिभावक उनसे( 09829399933) बात कर सकते हैं। बिहार के छात्र जो कोटा में रह रहे हैं उनके स्वजनों की आशंका दूर करने के लिये वहां के जिलाधिकारी का भी नम्बर उन्होंने साझा करते हुए लिखा है कि आपलोग अपने विश्वाश के लिये इस नम्बर पर बात कर सकते हैं।

Glocal-Hospital-Ads-Begusarai