Friday, July 26, 2024
Education

सैनिक स्कूल में कैसे होता है बच्चों का एडमिशन? जानें- परीक्षा और फीस की जानकारियां..

Admission in Sainik School : आजकल शिक्षा एक व्यवसाय बन गयी है। बड़े-बड़े प्राइवेट स्कूल खुल गए हैं जिनमें पढ़ने के लिए बच्चों को मोटी रकम चुकानी पड़ती है। लेकिन सरकार द्वारा कई ऐसे स्कूल भी चलाए जाते हैं, जिनमें आप अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दे सकते हैं। इनमें सेंट्रल स्कूल, नवोदय स्कूल और सैनिक स्कूल आदि शामिल हैं।

अगर आप भी अपने बच्चों को मुफ्त में बेहतर शिक्षा और अनुशासन पूर्ण जीवन देना चाहते हैं तो सैनिक स्कूल (Sainik School) आपके लिए बेहतर विकल्प है।आज हम जानेंगे सैनिक स्कूल में एडमिशन की पूरी प्रक्रिया, कैसे आप अपने बच्चों को इसमें एडमिशन दिला सकते हैं, तो आइए विस्तार से जानते हैं।

सैनिक स्कूल कैसे मिलेगा एडमिशन

सैनिक स्कूल में एडमिशन कक्षा 6 और कक्षा 9 में होता है। यानी अगर आप अपने बच्चे का एडमिशन सैनिक स्कूल में कराना चाहते हैं तो आपको या तो उसे छठी कक्षा में दाखिला दिलाना चाहिए या फिर नौवीं कक्षा में। कक्षा छह में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र 10 साल से 12 साल के बीच होनी चाहिए

जबकि कक्षा नौ में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र 13 साल से 15 साल के बीच होनी चाहिए। इस स्कूल में एडमिशन लेने के लिए हर साल एक फॉर्म जारी किया जाता है, जिसे भरने के बाद आपके बच्चे को एक प्रवेश परीक्षा देनी होगी और इसमें पास होने के बाद ही उसे सैनिक स्कूल में एडमिशन मिलेगा।

सैनिक स्कूल का फॉर्म कब आता है?

इस बार सैनिक स्कूल में दाखिला के लिए फॉर्म 7 दिसंबर से 11 दिसंबर के बीच ऑनलाइन भर सकते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि फॉर्म भरते समय बहुत सावधानी बरतें और ध्यान रखें कि कहीं भी कोई गलती न हो। इसके बाद एडमिशन पाने के लिए सबसे पहले बच्चे को एक प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी। यह प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा ली जाती है। यह परीक्षा हर साल जनवरी माह में आयोजित की जाती है।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।