Saturday, July 27, 2024
Auto

Honda लेकर आ रही ये धाकड़ सस्ती Electric Bike, युवाओं की बनेगी पहली पसंद! जानिए-

आज कल के टाइम में ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक बाइक इलेक्ट्रिक कार के पीछे भाग रहे है। इं‌डिया भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का बड़ा बाजार बन कर दुनिया के सामने आ रहा है। इसी के चलते कंपनियों ने भी रेस लगानी स्टार्ट कर दी और अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric Bike,) को लेकर देश में बड़ा दांव खेलना शुरू कर दिया है। टू व्हीलर बाजार में अब इलेक्ट्रिक व्हीकल के कई ऑप्शंस आपको देखने को मिल जायेगे। कई स्कूटर और बाइक्स अब इलेक्ट्रिक अवतार में नज़र आने वाली है।

इन्ही सब को देखते हुए लंबे समय से होंडा एक्टिवा के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की लगातार डिमांड की जा रही थी और कुछ समय पहले इसको लॉन्च करने की भी बातें भी सामने आने लगी ‌थीं। लेकिन अब कंपनी पहले इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर प्लान कर रही है। खबर यह भी सामने आई है कि होंडा आने वाले समय में इलेक्ट्रिक बाइक इंडियन ऑटोमोबाइल बाजार में लॉन्च होने जा रही है।

आपको बता दे की ऐसी खबरे सामने आई है जिनमे यह कहा जा रहा है की होंडा 2024 में ही अपनी एक बाइक को भारतीय बाजार में उतारने वाली है। इसके बाद इसको जापान और यूरोप में भी लॉन्च करने का प्लान है। इस मोटरसाइकिल में कई तरह की बेहतरीन चीज़े भी आपको देखने को मिलेगी, जो इसे पूरी तरह से अलग बनाएंगी।

शानदार टेक्नोलॉजी

आपको बता दे की होंडा ने बाइक में बेहतरीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है।  ये बाइक स्वैपेबल बैट्री के साथ दी जाने वाली है और इसी के चलते इसके साथ आपको रेंज की समस्या नहीं होने वाली है।  होंडा मोटरसाइकिल और पावर प्रोडक्ट्स इलेक्ट्रिफिकेशन बिजनरेस डवलपमेंट यूनिट के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर डाइकी मिहारा ने कहा कि, “2024 में कंपनी इंडिया में स्वैपेबल बैटरी वाली एक मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी और इसके बाद इसको जापान और यूरोप में भी पेश किया जाएगा। “

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।