Jamia Milia Islamia में क्या है एडमिशन का प्रोसेस? मुस्लिमों को कितना मिलता है आरक्षण?

Jamia Milia Islamia University Admission : राजधानी दिल्ली की बेहतरीन यूनिवर्सिटीज में से एक जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Milia Islamia) मानी जाती है. इस यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए छात्रों के बीच होड़ मचा रहता है. हालांकि इस यूनिवर्सिटी में सभी अलग-अलग कोर्सों के सीटें सीमित है.

जिसकी वजह से एडमिशन वहीं छात्र ले पता है, जो एक दूसरे से अच्छा परफॉर्मेंस करके अच्छे मार्क हासिल करता है. अगर आप भी इस विश्विद्यालय में दाखिला लेना चाहते है तो आइए जानते है क्या है पूरा प्रोसेस और कितना मिलता है आरक्षण ?

Jamia Milia Islamia University Admission

जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) में दाखिला लेने के लिए सभी कोर्स पर छात्रों को एंट्रेंस एग्जाम देना होता है. हालांकि यह बेसिक टेस्ट परीक्षा कोर्स के मुताबिक होती है जिसे JMI खुद कंडक्ट करता है. वही कुछ परीक्षाओं के लिए स्कोर नेशनल लेवल पर लिया जाता है. जैसे की B. Tech और JEE के लिए.

कोर्स के मुताबिक देनी होती है एंट्रेंस परीक्षा

बता दें कि हर कोर्स के अनुसार प्रवेश परीक्षा ली जाती है, जिसे पास करने के बाद छात्र एडमिशन ले सकता है. इसके अलावा पहले से तय एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पूरा होने के बावजूद ही कैंडिडेट परीक्षा के लिए आवेदन अप्लाई कर सकता है. इसके बाद एंट्रेंस एग्जाम में परफॉर्मेंस के मुताबिक मेरिट लिस्ट जारी की जाती है. चयनित कैंडिडेट स्कोर अगले चरण में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, इसके बाद वह एडमिशन ले सकता है.

CUET आने बदल गई तस्वीर

पिछले साल CUET आने की वजह से तस्वीरें बदल चुकी है. जिसके लिए अब CUET स्कोर के बाद ही छात्र दाखिला ले सकता है. लेकिन अच्छी बात यह है कि अभी तक किया कुछ गिने-चुने कोर्स पर ही लागू किया गया है. हालांकि पिछले साल एडमिशन लेने वालों की संख्या काफी कम देखने को मिली थी, लेकिन इस वर्ष PG और UG मिलाकर 20 कोर्स में CUET की माध्यम से दाखिला लिया गया है. वहीं आने वाले अगले एकेडमिक सेशन 2024 और 25 में ये पूरी कोर्स पर लागू कर दिया जाएगा.

रिजर्वेशन को कितना मिलता है आरक्षण ?

  • जामिया मिलिया इस्लामिया में मुस्लिम कैंडिडेट्स को रिजर्वेशन मिलता है. जो नियम के अनुसार है.
  • जामिया मिलिया इस्लामिया के सभी कोर्स में 30% मुस्लिम कोटा के लिए रिजर्वेशन दिया जाता है.
  • 10% का आरक्षण मुस्लिम ओबीसी और शेड्यूल ट्राइब को मिलता है.
  • 10% का आरक्षण मुस्लिम महिलाओं को दिया जाता है.
  • जबकि सभी कोर्स में से तीन प्रतिशत सीट PH कैंडिडेट्स के लिए रिजर्व होती है.
  • सभी कोर्स में से पांच प्रतिशत सीट जामिया के इंटरनल छात्रों के लिए जो वहां के स्कूल में पढ़ कर रहे हैं, उनके लिए रिजर्व होती है.
  • कश्मीरी माइग्रेंट्स के लिए 5% सीटों का आरक्षण दिया जाता है.
  • अगर आप रिजर्वेशन और एडमिशन से जुड़ी अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.