AI Career : ये है सबसे बेस्ट करियर ऑप्शन- सालभर में होगी लाइफ सेट, देखिए – List….

AI Career Options : दुनिया भर में AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial intelligence) ने तहलका मचा कर रख दिया है, और हाल के दिनों में नेटफ्लिक्स द्वारा AI प्रोडक्ट मैनेजर के पद पर हायरिंग का विज्ञापन भी दे दिया है. जिसके लिए 7 करोड़ 40 लाख का सालाना पैकेज दिया जा रहा है. ऐसे बढ़ते टेक्नोलॉजी के साथ Netflix AI Product Manager के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए यह कोर्स बेस्ट ऑप्शन है.

Machine learning Engineer:- बता दें कि, Machine learning Engineer सेल्फ रनिंग सॉफ्टवेयर के एक्सपर्ट माने जाते हैं. जिसे और बेहतर समझने के लिए आप ट्रैफिक प्रिडिक्शन, चैटबॉट, ड्राइवरलेस कार और वर्चुअल असिस्टेंट ऐप की मदद ले सकते हैं. क्योंकि इन दोनों मशीन लर्निंग का काम और इस्तेमाल लोग काफी तेजी से कर रहे हैं.

अगर आप इसमें कैरियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास डाटा प्रोग्रामिंग, मैथ्स का बैकग्राउंड और कंप्यूटर साइंस का नॉलेज जरूर होना चाहिए. जिसे करके आप शुरुआती दौर में 4 से 5 लख रुपए सालाना जॉब पैकेज उठा सकते हैं.

Data Scientist:- डाटा साइंटिस्ट का मुख्य तौर पर काम होता है कि वह रॉ डाटा इकट्ठा करें. आज के समय में किसी कंपनी को ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए उसके पास कस्टमर का डाटा होना बेहद जरूरी हो गया है. जिससे इस बात की जानकारी लगती है कि कस्टमर की सर्च और शॉपिंग हिस्ट्री क्या है? अगर आप शुरूआती लेवल पर जॉब करते हैं तो आपके पास सालाना जॉब पैकेज 5 से 7 लाख रुपए हो सकता है. वहीं अगर आपके पास थोड़ा अनुभव है तो आप आसानी से 60 से 70 लाख रुपए कमा सकते है.

Robotics Engineering:- दुनिया भर में बड़े-बड़े रेस्टोरेंट और होटल में आज रोबोट के जरिए खाना सर्व करवाया जाता है. यहां तक कि कुछ घरों में लोग अपने पर्सनल काम के लिए रोबोट का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप रोबोटिक इंजीनियरिंग करना चाहते हैं, तो उससे पहले आपके पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग या फिर कंप्यूटर इंजीनियरिंग की डिग्री जरूर होनी चाहिए. अगर आप इसे कर लेते हैं तो सालाना जॉब पैकेज 4 से 5 लाख रुपए कमा सकते है.

AI Engineer:- AI इंजीनियर को प्रॉब्लम सॉल्वर के नाम से भी जाना जाता है. जिस की डिमांड बीते कुछ दिनों से काफी हद तक बढ़ चुकी है. जिसका काम होता है इंजीनियर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मॉडल को टेस्ट करके काम को प्रभावित करना. जिसका इस्तेमाल लर्निंग के लिए किया जाता है, अगर आप इस कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो आप शुरुआती दिनों में 7 लाख रुपए सालाना जॉब पैकेज आसानी से कमा सकते हैं.