अब विदेश में पढ़ाई का पूरा खर्चा उठाएगी सरकार, जानें- किन छात्रों को मिलेगा मौका..

Dr. Ambedkar Samman Scholarship Scheme : देश में शिक्षा व्यवस्था में बदलाव लाने के लिए लगातार नए-नए प्रयास किए जा रहे हैं. खासकर, केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा छात्रों के हित में कई सारी योजनाओं को लागू किया जा रहा है. जिससे शिक्षा व्यवस्था में सुधार आ सके.

इसी बीच सरकार ने एक बेहतरीन योजना को लॉन्च किया है. बता दें कि राजधनी दिल्ली में आगमी कुछ महीनो में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी (AAP) जनता को लुभाने के लिए और तीसरी बार लगातार सरकार बनाने के लिए एक से बढ़कर एक वादे कर रही है.

इसी बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया सह दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के जनता के लिए धांसू योजना का ऐलान किया है. हाल ही में केजरीवाल ने 2 योजनाओं का ऐलान किया था. जिसका नाम “मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना” और “संजीवनी योजना” है.

इसी बीच केजरीवाल ने एक बार फिर से एक नया योजना को लॉन्च किया है. केजरीवाल ने अंबेडकर के नाम पर SC/ST वर्ग के वाले छात्रों के लिए नई स्कॉलरशिप योजना शुरू करने का ऐलान किया है. अरविंद केजरीवाल ने 21 दिसंबर को डॉ भीमराव अंबेडकर के सम्मान में एक योजना शुरू की, इस योजना का नाम है “डॉ अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप योजना” है. इसके तहत दिल्ली के SC/ST वर्ग से आने वाले छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा का पूरा खर्च दिल्ली सरकार की ओर से उठाया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now