एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव के लिए सांसद गिरिराज ने रेलमंत्री को लिखा पत्र

एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव के लिए सांसद गिरिराज ने रेलमंत्री को लिखा पत्र

बेगूसराय बखरी : क्षेत्र की समस्याओं को त्वरित निष्पादन के लिए तत्पर केन्द्रीय मंत्री व बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने सलौना स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को प्रत्र लिखकर यथोचित कारवाई मांग की है। अपने पत्र में मंत्री श्री सिंह ने भाजपा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष कुंदन कानू के द्वारा दिए गए मांग की चर्चा करते हुए ट्रेन नंबर 15284 एनजीपी एक्सप्रेस की ठहराव की सलौना स्टेशन पर करने की बात की है।

विदित हो कि भाजपा नेता कुंदन कानू ने कुछ दिनों पहले सांसद को आवेदन देकर सलौना स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के पहल करने की मांग थी। जिसमें उन्होंने लिखा है कि सलौना स्टेशन समस्तीपुर खगड़िया भाया हसनपुर रेलखंड का महत्वपूर्ण स्टेशन है जो बखरी अनुमंडल व बखरी विधानसभा का मुख्यालय भी है। जो तीन जिलों समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया का केन्द्र बिन्दु है। जो स्टेशन से पांच से बारह किलोमीटर के दायरे में हैं। यहां से समस्तीपुर के बिथान प्रखंड व उजान, खगड़िया के अलौली प्रखंड, बेला व हरिपुर तथा स्टेशन से बाहर किलोमीटर की दूरी पर केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान का पैतृक गाँव शहरबन्नी है जहां से हजारों लोगों यात्रा करने के लिए प्रत्येक दिन सलौना स्टेशन आते हैं।

जबकि बखरी अनुमंडल मुख्यालय के गढ़पुरा व नावकोठी प्रखंड के सीमावर्ती वासियों के लिए एकमात्र सलौना स्टेशन ही साधन है। अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित इस अत्यंत पिछड़े इलाके से हजारों मजदूरों का रोजगार देश के विभिन्न राज्यों यथा दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, आसाम, गोहाटी आदि जगहों पर हैं। जहाँ आनें जाने के लिए लोगों को खगड़िया या समस्तीपुर या फिर बरौनी जाना पड़ता है जिससे इन्हें शारीरिक व आर्थिक क्षति उठानी पड़ती है।

सबसे अधिक राजस्व देने वाला सलौना स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव नहीं रहने से बखरी व इसके आसपास के यात्रियों को भारी परेशानी व फजीहत का सामना करना पड़ता है। इस कड़ी में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा पहल किया जाना लोगों के लिए आशा के किरण जैसी लग रही है, जिसके परिणाम निकट भविष्य में दिखने को मिलेगा कि मोदी सरकार के सबसे ताकतवर मंत्री गिरिराज सिंह सलौना स्टेशन की अबतक की गयी उपेक्षा को कैसे दूर करते हैं।

फिलहाल मंत्री गिरिराज सिंह के इस पहल पर आभार प्रकट करते हुए स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता व लोगों ने भाजपा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष कुंदन कानू साधुवाद व बधाई दी है।

JNU मे छात्रों पर हमले के विरोध मे ABVP ने निकाला आक्रोश मार्च

JNU मे छात्रों पर हमले के विरोध मे ABVP ने निकाला आक्रोश मार्च

बखरी, बेगूसराय : देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) मे देर संध्या छात्रों पर हुए हिंसक हमले के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बखरी(ABVP) इकाई ने आक्रोश मार्च निकाला सैकड़ों की संख्या में अभाविप कार्यकर्ता ने नगर के अंबेडकर चौक से महादेवस्थान चौक तक काली पट्टी बांधकर विरोध जताया एवं जम कर नारेबाजी की मौके पर मौजूद जिला संयोजक कन्हैया कुमार एवं नगर अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहां की एक सुनियोजित साजिश के तहत छात्रों पर हमले हुए है.

वामपंथी विचारधारा से जुड़े लोगो ने केम्पस मे भय का माहौल तैयार कर रखा है.हमले मे विद्यार्थी परिषद् के 12 छात्र घायल हुए और कई छात्र लापता है.जो की निंदनीय है.विद्यार्थी परिषद नकबपोश गुंडे पर कड़ी से कड़ी कारवाई की मांग करता है. वही नगर मंत्री मनीष कुमार एवं यू आर कॉलेज संयुक्त सचिव अनुभव आनंद ने कहा की जेएनयू जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में डिबेट की परंपरा रही है परन्तु अब यह परिपाटि खत्म होते जा रही है.वामपंथ विचारधारा से जुड़े लोग कैम्पस मे देशविरोधी ताकत को मजबूत करने मे लगे है.

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में बाधा डालना और शांतिपूर्ण प्रोटेस्ट कर रहा है विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ पर जानलेवा हमला करना कहीं ना कहीं वामपंथ का रक्तरंजित इतिहास की याद दिलाता है. इसके विरोध में विद्यार्थी परिषद देशभर के सभी इकाई में प्रदर्शन करेगी. मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस सिंह, उपाध्यक्ष राजेश राज, अमित पोद्दार, नगर सह मंत्री प्रियांशु त्यौहार, अनुराग केसरी, मदन मुरारी, सोशल मीडिया प्रभारी विकास मेहता, हिमांशु कुमार, आदित्य कुमार, रोहित केसरी, आदित्य कुमार, रितिक कुमार, अभिराज झा आदि मौजूद थे

मानव शृंखला की तैयारी को लेकर हुई बैठक

मानव शृंखला की तैयारी को लेकर हुई बैठक

बखरी बेगूसराय : दिनांक 05 जनवरी 2020 रविवार की संध्या 7 बजे बखरी विकास क्लब की बैठक अध्यक्ष कौशल किशोर क्रांति की अध्यक्षता में अम्बेडकर चौक स्थित सचिव कुणाल जयसवाल के यहाँ हुईं। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जल-जीवन-हरियाली के निमित्त बिहार सरकार द्वारा 19 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला में भाग लेकर संस्था के उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को जीवंत करेंगे। वहीं अपने दूसरे निर्णय में संस्था के रक्तदाताओं व रक्तदानवीरों की सूची बनाकर स्थानीय पदाधिकारियों व आमजनों को समर्पित की जायेगी ताकि रक्त के अभाव में मौत की नींद सोने वाले समाज के गरीब तबके के लोगों को मदद मिल सकें।

जबकि शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण व सामाजिकोत्थान के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा कर रणनीति बनाई गयी तथा इसके आयोजन के उपाध्यक्ष मुकेश कुमार पोद्दार को संयोजक बनाया गया। और वरिष्ठ सदस्य नीरज नवीन व संतोष साहू कार्यक्रम में समंवयक का दायित्व निर्वाह करेंगे। नववर्ष की बधाई के साथ बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ सदस्य व पार्षद नीरज नवीन ने कहा कि संस्था का अभी दो वर्ष भी पूरा नहीं हुआ है, जबकि आपलोगों के लगन मेहनत के बदौलत जिले के अच्छे संस्थाओं में बखरी विकास क्लब की गिनती होने लगी है।

सामाजिक सरोकार के भाव कार्यकर्ता अपने अंदर जिंदा रखेंगे तो हम युवाओं के द्वारा समाज की कईयों बुराईयों को दरकिनार कर स्वस्थ व स्वच्छ समाज का निर्माण हो सकता है जो हमारे प्यारे भारत देश के लिए लाभप्रद होगा।

बैठक में पार्षद नीरज नवीन, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार पोद्दार, संरक्षक संजीत कुमार साह, विकास कुमार, सचिव कुणाल कुमार, सह सचिव अजीत कुमार, पंकज कुमार, सोमनाथ सामर्थ, प्रभात कुमार, सचिन कुमार, कुंदन पंडित आदि उपस्थित थे।

बखरी में डिग्री कॉलेज निर्माण को लेकर 12 जनवरी को विशाल जन सम्मेलन

बखरी में डिग्री कॉलेज निर्माण को लेकर 12 जनवरी को विशाल जन सम्मेलन

बखरी बेगूसराय : जन पहल नगर इकाई बखरी की ओर से बखरी में डिग्री कॉलेज निर्माण, स्नातक बेरोजगारों को 10 हजार रुपए महीने भत्ता देने, वित्त रहित शिक्षा नीति समाप्त करने व समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर जन पहल 12 जनवरी साहू धर्मशाला में दोपहर के दो बजे से एक विशाल जन सम्मेलन का आयोजन का ऐलान किया है।

जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आजादी के 70 सालों बाद भी बखरी अनुमंडल में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं है। इस कारण क्षेत्र के हजारों गरीब बेटे-बेटियों को हर साल या तो दूसरे जिलों के कालेजों में पढ़ने के लिए धक्के खाना पड़ता है या फिर वो बीच में ही पढ़ाई छोड़ने को मजबूर होते हैं। उस पर तुर्रा ये कि सरकार की वित्त रहित शिक्षा नीति और समान काम के लिए समान वेतन नहीं मिलने के कारण इंटर तक की पढ़ाई और शैक्षणिक माहौल भी लकवाग्रस्त है।

बावजूद इसके जो युवक-युवतियां जद्दोजहद कर किसी तरह स्नातक पास कर लेते हैं, उन्हें सरकार की कारपोरेटपरस्त नीतियों और भ्रष्टाचार के कारण ना तो कहीं रोजगार मिल पा रहा है और ना ही सम्मानजनक बेरोजगारी भत्ता। बेरोजगारी का दंश झेल रहे ऐसे लाखों-करोडों युवाओं के लिए सरकारों के पास कोई ठोस नीति या कार्यक्रम नहीं है।

यह परिस्थिति हमारे प्रदेश और क्षेत्र के लिए बेहद गंभीर और विचारणीय है। ऐसे हालात में अपने जायज़ हक और अधिकारों के लिए छात्र-छात्राओं, युवाओं और जागरूक नागरिकों के समक्ष जन आंदोलन के सिवा कोई और विकल्प नहीं बचा है। लिहाजा, आगामी 12 जनवरी, रविवार को दिन के 12 बजे से बखरी बाजार के पुरानी दुर्गा स्थान के निकट साहु धर्मशाला में एक विशाल जन सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

जिसमें बखरी में डिग्री कॉलेज के निर्माण, स्नातक पास युवाओं को 10 हजार रुपए महीने बेरोजगारी भत्ता देने, समान काम के लिए समान वेतन, वित्त रहित शिक्षा नीति समाप्त करने आदि की मांग को लेकर निर्णायक आंदोलन की शुरुआत होगी। आप तमाम साथी युवा नौजवान साथियों, छात्र-छात्राओं, बुद्धिजीवियों, सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्त्ताओं से अनुरोध है कि इस जन सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों।

अफवाह फैला कर सत्ता में आना चाहता है विपक्ष

नागरिकता संशोधन बिल से देश के किसी नागरिक का कोई नुकसान नहीं होगा,बल्कि अलग बगल के मुल्कों के अल्पसंख्यक हिन्दू, ईसाई, बौद्ध, जैन,सिक्खों को अपनाने का कानून है उपरोक्त बातें बखरी विधानसभा के शकरपुरा में “CAA”के समर्थन में आयोजित जागरूकता अभियान को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पुर्व मंत्री अशोक महतो ने कही।भाजपा अध्यक्ष कुन्दन कानु की अध्यक्षता में आयोजित जागरूकता सभा को संबोधित करते हुए पुर्व विद्यायक रामानंद राम ने कहा कि भाजपा और एनडीए की सरकार विकास के मामले में कोई भेदभाव नहीं करती है,हम जाति धर्म से उपर उठकर देश का विकास करते हैं ।

जबकि नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए नगर पार्षद सह भाजयुमो नेता नीरज नवीन ने कहा नागरिकता संशोधन बिल देश में रहने वाले नागरिकों के खिलाफ नही है बल्कि रिफ्यूजी का जीवन जीने को मजबूर लोगों को सम्मान देने के लिए है,इस भूमि से किसी भी नागरिकों को नही निकाला जाएगा।मोदी सरकार साइकिल, छात्रवृत्ति, आवास,पोशाक,शौचालय, रोजगार देने के लिए कभी किसी जाति धर्म को देख कर नही बांटते, हमारी सरकार के नजरों में गरीबी उन्मूलन ही एकमात्र लक्ष्य है जिसके लिए हमारी सरकार काम करती है, नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन बोलते हुए भाजपा नेता विनोद राम ने कहा कि राजद,कांग्रेस, वामपंथी जैसी विकास विरोधी लोग देश की संपत्ति को जलाकर ,अफवाह फैला कर सत्ता में आना चाहता है मोदी सरकार के नेतृत्व में देश के सभी वर्गों का विकास कर रही है,मोदी सरकार सङके बना रही है,गरीबों का आवास बन रहा है,शौचालय निर्माण जैसी मुलभुत आवश्यकता को भी मोदी सरकार पुरा कर रही है

जागरूकता अभियान एवं नुक्कड़ सभा को नगर पार्षद सिधेश आर्य,समाजवादी नेता सुरेन्द्र सिंह, 20सुत्री के पुर्व अध्यक्ष साहेब सिंह, पवन सिंह,नगर अध्यक्ष अमरनाथ पाठक, सुनील सिंह “झुन्ना”,कैलाश पोद्दार, संतोष कुमार, पैक्स अध्यक्ष कुन्दन सिंह,निर्मला देवी,पप्पू पोद्दार, रंजीत शर्मा, देवेन्द्र रंजक, भुवनेश्वर महतो,

राजद का पुतला दहन 

बखरी (बेगसराय) बखरी में एनआरसी व महंगाई के विरोध में राजद का राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत पुतला दहन किया गया.जिसका नेतृत्व पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सुरेश यादव कर रहे थे.जिसमें कार्यकर्ताओ ने सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए नगर के अंबेदकर चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया.मौके पर विधायक उपेन्द्र पासवान,मनोहर केसरी,अशोक यादव,राम बाबू केसरी,मुन्ना यादव,रजाऊर रहमान,मदन राम,मनोज सदा,जवाहर महतो आदि मौजुद थे.

किराना व्यवसायी के यहां हुए लूट कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन

किराना व्यवसायी के यहां हुए लूट कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन

बखरी बेगूसराय: बखरी पुलिस ने मुख्य बाजार के किराना एवं गल्ला व्यवसायी सुरेंद्र साह के यहां हुए लूट कांड का उद्भेदन का दावा किया है। उद्भेदन के बाद शनिवार को थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि दिनांक 11 दिसंबर को रात्रि के करीब 9:00 बजे नकाबपोश अपराधियों ने व्यवसायी के दुकान पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। जिस दौरान अपराधियों ने दुकान के स्टाफ एवं ग्राहकों के साथ भी मारपीट की थी।

एक देसी कट्टा ,दो जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल सेट ,2000 का सिक्का किया बरामद

घटना के बाद पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान कर अपराधियों को चिन्हित करते हुए अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू की गई। लेकिन पुलिस दबिश के कारण अपराधी बिहार से बाहर चले गए थे। किन्तु अनुसंधानकर्ता दुर्गेश कुमार ने अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।इस कांड के मुख्य सरगना बखरी थाना क्षेत्र के डरहा निवासी ओमप्रकाश महतों की गिरफ्तारी बेगूसराय से की गई है। ओमप्रकाश के निशानदेही पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरिया निवासी विपिन पासवान के यहां छापेमारी की गई,जहां घटना में प्रयोग किए गए एक देसी,कट्टा दो जिंदा कारतूस एवं दो मोबाइल सेट विपिन के घर से बरामद की गई है।

वही ओमप्रकाश महतों के यहां से लूट के 2000 का सिक्का एवं दो सेट मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है।एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि जल्द ही घटना में शामिल अन्य अपराधियों को भी पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।प्रेस वार्ता के दौरान मौके पर बखरी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मुकेश कुमार पासवान,एसआई दुर्गेश कुमार,मनीष सिंह,सोहन राम,एएसआई राजेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे।बताते चलें कि मुख्य बाजार में हुए लूट कांड के घटना के बाद बखरी पुलिस को व्यवसायियों का किरकिरी होना पड़ा था।घटना के उद्भेदन होने के बाद बखरी पुलिस ने राहत की सांस ली है।

कौशल क्रांति प्रतिनिधि व विकास सहसचिव बने

Skill Revolution became representative and development associate

बखरी, बेगूसराय: श्री विश्वबंधु पुस्तकालय के नवनिर्वाचित सचिव आलोक आर्यन ने गुरुवार को अपनी कमेटी का विस्तार कर दिया है। उन्होंने इसकी विधिवत सूचना पुस्तकालय के निर्वाची पदाधिकारी भोला चौधरी को दी है। जिसमें पुस्तकालय संविधान के तहत तीन कार्यसमिति व एक प्रतिनिधि के मनोनय की अधिसूचना जारी करने का आग्रह किया गया है। प्रतिनिधि के तौर पर कौशल किशोर क्रांति तथा सहसचिव पद के लिए विकास पोद्दार सहित दीपक सुल्लतानियां व रमन झा को कार्यसमिति मनोनय की अनुशंसा की गई है। इधर सचिव के पत्र के आलोक में निर्वाची पदाधिकारी द्वारा उक्त चारों के मनोनय की अधिसूचना जारी करते हुए इसकी जानकारी संरक्षण समिति व विशेष समिति को भेजा गया है।

सचिव डॉ आलोक ने बताया कि हमारा पहला प्रयास पुस्तकालय से पाठक को जोड़ने की है। ज्यादा-से-ज्यादा पाठकों की उपस्थिति सुनिश्चित हो, इसके लिए आवश्यक पुस्तकों की उपलब्धता सहित अन्य कार्यक्रमों का समय समय पर आयोजन किया जाएगा। साथ ही पुस्तकालय परिसर स्थित तालाब के दयनिय स्थिति को यथाशीघ्र पुनर्जीवित करने का प्रयास रहेगा। उन्होंने इसके लिए पुस्तकालय के अधिकारियों तथा सदस्यों से सहयोग की अपील की है।

इधर श्री विश्वबंधु पुस्तकालय के द्विवार्षिक आम चुनाव के बाद निर्वाची पदाधिकारी भोला चौधरी ने चुनाव से आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत कर दिया है। उन्होंने सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराते हुए कुल 1674 रुपए मुनाफे का लेखा-जोखा पुस्तकालय प्रबंधन को दिया है। इसमें कुल 6240 रुपए आय तथा कुल 4566 रुपए व्यय दिखाया गया है। इधर निर्वाची पदाधिकारी द्वारा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए संरक्षण समिति के संयोजक विष्णुदेव मालाकार, बैजनाथ प्रसाद केशरी, रामचंद्र केशरी, पार्षद सिधेश आर्य, नीरज नवीन, नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ विशाल,दीपक सिंह, प्रेम किशन मन्नू, प्रो सुधीर चौरसिया, द्रवेश्वर सहनी, पूर्व सचिव संतोष गुड्डू, संजीव कुमार आजाद, अमर कुमार राजा, सीताराम केसरी, राजेश अग्रवाल, राजीव कुन्नु,बब्लु ठाकुर, राजेश गुप्ता आदि ने बधाई दी है।

प्रथम भारतीय शिक्षिका क्रांति ज्योति सावित्री बाई फुले का 189वीं जयंती मनाई गई

189th birth anniversary of first Indian teacher Kranti Jyoti Savitri Bai Phule

बखरी(बेगुसराय) प्रथम भारतीय शिक्षिका क्रांति ज्योति सावित्री बाई फुले का 189वीं जयंती, अर्जक संघ शाखा राटन द्वारा स्व.रामानंद महतो के …

Read more

पर्यावरण संरक्षण के लिए मानव-श्रृंखला में सभी की भागीदारी आवश्यक: विद्यालय प्रभारी

Everyone contributes to save the environment

बखरी(बेगुसराय) उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घाघड़ा में गुरुवार को पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिक्षक वसंत कुमार ने कहा …

Read more