बखरी में डिग्री कॉलेज निर्माण को लेकर 12 जनवरी को विशाल जन सम्मेलन

बखरी बेगूसराय : जन पहल नगर इकाई बखरी की ओर से बखरी में डिग्री कॉलेज निर्माण, स्नातक बेरोजगारों को 10 हजार रुपए महीने भत्ता देने, वित्त रहित शिक्षा नीति समाप्त करने व समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर जन पहल 12 जनवरी साहू धर्मशाला में दोपहर के दो बजे से एक विशाल जन सम्मेलन का आयोजन का ऐलान किया है।

जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आजादी के 70 सालों बाद भी बखरी अनुमंडल में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं है। इस कारण क्षेत्र के हजारों गरीब बेटे-बेटियों को हर साल या तो दूसरे जिलों के कालेजों में पढ़ने के लिए धक्के खाना पड़ता है या फिर वो बीच में ही पढ़ाई छोड़ने को मजबूर होते हैं। उस पर तुर्रा ये कि सरकार की वित्त रहित शिक्षा नीति और समान काम के लिए समान वेतन नहीं मिलने के कारण इंटर तक की पढ़ाई और शैक्षणिक माहौल भी लकवाग्रस्त है।

बावजूद इसके जो युवक-युवतियां जद्दोजहद कर किसी तरह स्नातक पास कर लेते हैं, उन्हें सरकार की कारपोरेटपरस्त नीतियों और भ्रष्टाचार के कारण ना तो कहीं रोजगार मिल पा रहा है और ना ही सम्मानजनक बेरोजगारी भत्ता। बेरोजगारी का दंश झेल रहे ऐसे लाखों-करोडों युवाओं के लिए सरकारों के पास कोई ठोस नीति या कार्यक्रम नहीं है।

यह परिस्थिति हमारे प्रदेश और क्षेत्र के लिए बेहद गंभीर और विचारणीय है। ऐसे हालात में अपने जायज़ हक और अधिकारों के लिए छात्र-छात्राओं, युवाओं और जागरूक नागरिकों के समक्ष जन आंदोलन के सिवा कोई और विकल्प नहीं बचा है। लिहाजा, आगामी 12 जनवरी, रविवार को दिन के 12 बजे से बखरी बाजार के पुरानी दुर्गा स्थान के निकट साहु धर्मशाला में एक विशाल जन सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

जिसमें बखरी में डिग्री कॉलेज के निर्माण, स्नातक पास युवाओं को 10 हजार रुपए महीने बेरोजगारी भत्ता देने, समान काम के लिए समान वेतन, वित्त रहित शिक्षा नीति समाप्त करने आदि की मांग को लेकर निर्णायक आंदोलन की शुरुआत होगी। आप तमाम साथी युवा नौजवान साथियों, छात्र-छात्राओं, बुद्धिजीवियों, सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्त्ताओं से अनुरोध है कि इस जन सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों।