अफवाह फैला कर सत्ता में आना चाहता है विपक्ष

नागरिकता संशोधन बिल से देश के किसी नागरिक का कोई नुकसान नहीं होगा,बल्कि अलग बगल के मुल्कों के अल्पसंख्यक हिन्दू, ईसाई, बौद्ध, जैन,सिक्खों को अपनाने का कानून है उपरोक्त बातें बखरी विधानसभा के शकरपुरा में “CAA”के समर्थन में आयोजित जागरूकता अभियान को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पुर्व मंत्री अशोक महतो ने कही।भाजपा अध्यक्ष कुन्दन कानु की अध्यक्षता में आयोजित जागरूकता सभा को संबोधित करते हुए पुर्व विद्यायक रामानंद राम ने कहा कि भाजपा और एनडीए की सरकार विकास के मामले में कोई भेदभाव नहीं करती है,हम जाति धर्म से उपर उठकर देश का विकास करते हैं ।

जबकि नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए नगर पार्षद सह भाजयुमो नेता नीरज नवीन ने कहा नागरिकता संशोधन बिल देश में रहने वाले नागरिकों के खिलाफ नही है बल्कि रिफ्यूजी का जीवन जीने को मजबूर लोगों को सम्मान देने के लिए है,इस भूमि से किसी भी नागरिकों को नही निकाला जाएगा।मोदी सरकार साइकिल, छात्रवृत्ति, आवास,पोशाक,शौचालय, रोजगार देने के लिए कभी किसी जाति धर्म को देख कर नही बांटते, हमारी सरकार के नजरों में गरीबी उन्मूलन ही एकमात्र लक्ष्य है जिसके लिए हमारी सरकार काम करती है, नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन बोलते हुए भाजपा नेता विनोद राम ने कहा कि राजद,कांग्रेस, वामपंथी जैसी विकास विरोधी लोग देश की संपत्ति को जलाकर ,अफवाह फैला कर सत्ता में आना चाहता है मोदी सरकार के नेतृत्व में देश के सभी वर्गों का विकास कर रही है,मोदी सरकार सङके बना रही है,गरीबों का आवास बन रहा है,शौचालय निर्माण जैसी मुलभुत आवश्यकता को भी मोदी सरकार पुरा कर रही है

जागरूकता अभियान एवं नुक्कड़ सभा को नगर पार्षद सिधेश आर्य,समाजवादी नेता सुरेन्द्र सिंह, 20सुत्री के पुर्व अध्यक्ष साहेब सिंह, पवन सिंह,नगर अध्यक्ष अमरनाथ पाठक, सुनील सिंह “झुन्ना”,कैलाश पोद्दार, संतोष कुमार, पैक्स अध्यक्ष कुन्दन सिंह,निर्मला देवी,पप्पू पोद्दार, रंजीत शर्मा, देवेन्द्र रंजक, भुवनेश्वर महतो,