किराना व्यवसायी के यहां हुए लूट कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन

बखरी बेगूसराय: बखरी पुलिस ने मुख्य बाजार के किराना एवं गल्ला व्यवसायी सुरेंद्र साह के यहां हुए लूट कांड का उद्भेदन का दावा किया है। उद्भेदन के बाद शनिवार को थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि दिनांक 11 दिसंबर को रात्रि के करीब 9:00 बजे नकाबपोश अपराधियों ने व्यवसायी के दुकान पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। जिस दौरान अपराधियों ने दुकान के स्टाफ एवं ग्राहकों के साथ भी मारपीट की थी।

एक देसी कट्टा ,दो जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल सेट ,2000 का सिक्का किया बरामद

घटना के बाद पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान कर अपराधियों को चिन्हित करते हुए अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू की गई। लेकिन पुलिस दबिश के कारण अपराधी बिहार से बाहर चले गए थे। किन्तु अनुसंधानकर्ता दुर्गेश कुमार ने अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।इस कांड के मुख्य सरगना बखरी थाना क्षेत्र के डरहा निवासी ओमप्रकाश महतों की गिरफ्तारी बेगूसराय से की गई है। ओमप्रकाश के निशानदेही पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरिया निवासी विपिन पासवान के यहां छापेमारी की गई,जहां घटना में प्रयोग किए गए एक देसी,कट्टा दो जिंदा कारतूस एवं दो मोबाइल सेट विपिन के घर से बरामद की गई है।

वही ओमप्रकाश महतों के यहां से लूट के 2000 का सिक्का एवं दो सेट मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है।एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि जल्द ही घटना में शामिल अन्य अपराधियों को भी पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।प्रेस वार्ता के दौरान मौके पर बखरी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मुकेश कुमार पासवान,एसआई दुर्गेश कुमार,मनीष सिंह,सोहन राम,एएसआई राजेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे।बताते चलें कि मुख्य बाजार में हुए लूट कांड के घटना के बाद बखरी पुलिस को व्यवसायियों का किरकिरी होना पड़ा था।घटना के उद्भेदन होने के बाद बखरी पुलिस ने राहत की सांस ली है।