पर्यावरण संरक्षण के लिए मानव-श्रृंखला में सभी की भागीदारी आवश्यक: विद्यालय प्रभारी

बखरी(बेगुसराय) उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घाघड़ा में गुरुवार को पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिक्षक वसंत कुमार ने कहा कि जल एवं हरियाली जीवन का आधार है जिसके बिना जीवन की कल्पना बेमानी है बदलती हुई आबोहवा व मौसम के पैटर्न में हो रहा बदलाव मानव जाति व अन्य पशु-पक्षी सभी के अस्तित्व के लिए गंभीर खतरा है। बिहार सहित पूरे विश्व के सामने जलवायु परिवर्तन तथा हवा-पानी तक को जहरीला बनाने वाले प्रदूषण से निपटना गंभीर चुनौती है।

इससे निपटने के लिए तथा आमजनों में पर्यावरण के प्रति चेतना जागृत करने के लिए 19 जनवरी को मानव-श्रृंखला बनाई जाएगी। पर्यावरण चेतना व जनजागरूकता हेतू मानव-श्रृंखला को सफल बनाकर बिहार पूरे देश को पर्यावरण संरक्षण का अनोखा संदेश देगा।वसुंधरा संरक्षण के इस पुनीत कार्य में सभीको एक फिर जनजागृति, लोकमत और अपनी प्रतिबद्धता प्रकट करने के लिए उन्होंने 19 जनवरी की मानव- श्रृंखला में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेने की अपील की।वहीं अध्यक्षता करते हुए प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली के लिए बनने वाले मानव – श्रृंखला को सफल बनाने के लिए अगले एक पखवाड़े में पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध लेखन, रंगोली, प्रभात-फेरी,अभिभावकों को पत्र-लेखन आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।