Post Office Scheme : सीधे दोगुना हो जाएगा आपका पैसा, जानें – कैसे करे निवेश…

Post Office : आजकल लोगों के पास बचत के लिए कोई साधन नहीं है, लेकिन वह अपनी हर महीने की सैलरी में से छोटी मोटी राशि बचाकर किसी ना किसी जगह निवेश करते रहते हैं। ताकि वह भविष्य में किसी चीज के लिए दूसरों पर निर्भर ना रहे। इस मामले में बैंकों के अलावा Post Office में भी लोग अलग-अलग स्कीमों में पैसा निवेश करते रहते हैं।

Post Office में जमा राशि आपकी सुरक्षित भी रहती है और इस पर इसी समय बाद में अच्छा ब्याज भी प्राप्त होता है। आप चाहे तो पोस्ट ऑफिस में RD के रूप में पैसा निवेश कर सकते है।

आपको बता दें कि 1 जुलाई के बाद से सरकार ने पोस्ट ऑफिस में जमा होने वाली RD पर ब्याज दर को बढ़ाकर 6.5 फीसदी कर दिया है, जो पहले 6.2 फीसदी हुआ करती थी। Post Office में आप 100 रुपये से RD शुरू कर सकते है, जो 5 साल के लिए होगी। इसके अलावा और भी कई स्कीम है जिनके बार में हम आपको बताने जा रहे है।

2000 रुपये की RD

अगर आप हर महीने 2000 रुपये RD के रूप में जमा करवाते है तो साल के 24,000 रुपये होते है और 5 साल में ये राशि 1,20,000 रुपये हो जाती है. इस पर 6.5% की दर से ब्याज मिलाकर आपको 5 साल बाद कुल 1,41,983 रुपये मिलते है।

3000 रुपये की RD

हर महीने के हिसाब से अगर आप 3000 रुपये जमा करते है तो सालाना 36,000 रुपये और 5 साल में ये राशि 1,80,000 रुपये हो जाती है. इस जमा राशि पर आपको 5 साल बाद 6.5 फीसदी की दर से ब्याज के साथ कुल 2,12,972 रुपये मिलते है।

4000 रुपये की RD

अगर आप हर महीने 4000 रुपये जमा करते है तो हर साल आपके 48,000 रुपये जमा होते है और इस तरह 5 साल में आपके 2,40,000 रुपये जमा हो जायेंगे। इस पर आपको 5 साल बाद मैच्योरिटी डेट पर 6.5 फीसदी की दर से कुल 2,83,968 रुपये प्राप्त होंगे।

5000 रुपये की RD

अगर आप हर महीने 5000 रुपये जमा करवाते हैं तो आपके साल में 60,000 रुपये जमा होते है और इस तरह 5 साल में 3,00,000 रुपये जमा होंगे जिनके बदले आपको 6.5 फीसदी ब्याज दर से 5 साल बाद 3,54,954 रुपये मिलते है।