Fyling Car : न पेट्रोल की चिंता..न जाम का झंझट! ट्रैफिक के बीच से आसमान में उड़ेगी ये कार, जानें –

Flying Car : अब तक लोग कार को सड़क सड़क पर ही चला सकते थे लेकिन अब आने वाले समय में वह कार को उड़ा भी (Fyling Car) सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Hyundai ने अब लोगों के सपनों को साकार करते हुए उनकी कई परेशानियों को दूर किया है।

अब लोगों को ना तो जाम में फंसने की परेशानी होगी और ना ही पेट्रोल और डीजल खत्म होने की परेशानी होगी। Hyundai कंपनी ने अपने दो अलग डिजाइन वाली कारों को एक साथ मिलाकर एक फ्लाइंग कार(Fyling Car) की डिजाइन बनाई है। इस कार के साथ एक अलग होने वाला ड्रोन भी आएगा। अपनी इस कार की डिजाइन के लिए कंपनी ने US ट्रेडमार्क ऑफिस में पेटेंट दायर किया है।

कंपनी का कहना है कि सड़क पर चलने वाले और हवा में उड़ने वाले सभी वाहनों की अपनी एक सीमा होती है, लेकिन ये कार सभी समस्याओं को खत्म कर देगी। इस कॉन्सेप्ट की कार केवल सड़क पर ही नहीं दौड़ेगी बल्कि हवा में भी उड़ सकेगी। कंपनी के द्वारा इसके लिए इंजन की तलाश की जा रही है जिसमें हाइड्रोजन और सिंथेटिक ऑप्शन खोजे जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार इस कार में बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जायेगा।

चार्जिंग की भी नहीं रहेगी समस्या

इस कार में इलेक्ट्रिक बैटरी के अलावा इलेक्ट्रिक ड्रोन भी लगाया जाएगा क्योंकि इलेक्ट्रिक कार में बैटरी खत्म होने की समस्या रहती है और इसके साथ ही इसकी रेंज का भी असर पड़ता है। लेकिन Hyundai की नए कॉन्सेप्ट वाली इस कार में अगर इलेक्ट्रिक बैटरी खत्म हो जाती है तो इस पर लगा हुआ ड्रोन इसे आसानी से उड़ा सकता है। या फिर आप चाहें तो इस इलेक्ट्रिक ड्रोन से अपनी कार की बैटरी को भी चार्ज कर सकते हैं जो एक मोबाइल चार्जिंग स्टेशन के रूप में काम करता है। लेकिन इसकी बैटरी और पावर के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।

इसके अलावा ये डिलीवरी के काम भी आ सकता है। इसका नमूना कई बार आपने फिल्मों में भी देखा होगा कि ड्रोन के जरिए इमरजेंसी की कोई चीज जरूरत के हिसाब से पहुंचाई जा सकती है। चाय फिर वो कोई कीमती सामान हो या फिर किसी जरूरतमंद तक भीड़ से बचकर समय पर ब्लड पहुंचाना। ड्रोन की मदद से आसपास के इलाकों पर निगरानी भी रखी जाती है और सुरक्षा के मामले में भी ये सही रहेगा।