Petrol Pump पर ₹100 की जगह 102 या 107 का ही तेल क्‍यों डलवाते? क्‍या इससे पड़ता है फर्क..

Petrol Pump Fraud : अक्सर पेट्रोल पंप पर जाने के बाद लोग 50 या ₹100 का पेट्रोल डीजल अपने वाहन में भरवाते हैं लेकिन आपने यह भी देखा होगा कि, काफी लोग 110 रुपए या 115 रुपए का पेट्रोल या डीजल भरवाते हैं। अब आपने इस बारे में सोचा कि आखिर इसके पीछे की क्या वजह है अगर नहीं तो लिए आज आपको बताते हैं कि लोग ऐसा क्यों करते हैं और ऐसा करना सही है या गलत?

दरअसल, आज के समय में लोग जब पेट्रोल पंप पर जाते हैं तो 50 या ₹500 का पेट्रोल भरवाते हैं। लेकिन अब उन्हें में से काफी सारे लोग ऐसे हैं जो 110, 115, 205, 190 या फिर 475 रुपए का पेट्रोल डीजल भरवाते हैं अगर आपको इसके पीछे का मैथ नहीं पता है तो आप भी आज से पेट्रोल या डीजल भरवाते समय जरूर ध्यान रखें ऐसा क्यों करना चाहिए और इसका क्या लाभ है।

100 नहीं 115 रुपए का ही भरवाएं पेट्रोल-डीजल

बता दें कि, आज के समय में पेट्रोल पंप पर लगे हुए मशीनों में पहले से मी सेट किया जाता है जो राउंड फिगर में होता है 50, 100, 200, 500, 300, 800, ₹1000 का इस राउंड फिगर के लिए मशीन में बटन होता है और वहां पर मौजूद कर्मचारी इसका सहारा लेकर तिल में कटौती करते हैं। इसके अलावा इस मशीन को लोग गलत नजरिया से भी देखते हैं कि, इसमें किसी तरह की कोई सेटिंग होती है और लोगों का तेल काट लिया जाता है यह सवाल लगभग लगभग सभी के मन में रहता है।

लेकिन इसे सबसे पहले फ्लो मशीन के नाम से जाना जाता है और इसमें सेट किया गया पहले से राउंड फिगर यह दर्शाता है कि वहां पर मौजूद कर्मचारियों का समय बचे और जल्दी से जल्दी वाहन में पेट्रोल या डीजल भरा जा सके। वहीं जब आप 115 रुपया 135 रुपए का पेट्रोलियम डीजल फरमाते हैं तो इस राउंड फिगर का सिस्टम खत्म हो जाता है और पेट्रोल डीजल इस तरह मिलता है।