Saturday, July 27, 2024
Business

व्यक्ति की मृत्यु के बाद बचे Loan हो जाएगा माफ! बस करना होगा ये काम…..

डेस्क : आज के समय में किसी भी व्यक्ति को पैसों की जरूरत होती है तो लोग अपने गांव में साहूकारों से ब्याज पर पैसा लेने बदले बैंक में जाकर लोन लेना पसंद करते हैं। कुछ दस्तावेज दिखाने पर बैंक से Loan आसानी से मिल जाता है और ब्याज भी ज्यादा नहीं लगता।

इनमें होम लोन, पर्सनल लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन आदि शामिल हैं। लेकिन लोग ऐसा मानते हैं। अगर कर्ज लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसका कर्ज माफ कर दिया जाता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

दरअसल, अगर आप कोई लोन लेते हैं। चाहे वह होम लोन हो, पर्सनल लोन हो या टैक्स लोन हो। सभी प्रकार के लोन लेते समय आपको कुछ गारंटी देनी पड़ती है। यदि किसी कारणवश कर्जदार की मृत्यु हो जाती है। तो बैंक उसके उत्तराधिकारी या उसके परिवार से कर्ज की वसूली करता है। लेकिन एक तरीका है जिससे लोन लेने वाले की मृत्यु के बाद उसके परिवार वालों को लोन नहीं चुकाना पड़ता है।

इसके लिए लोन लेते समय इसका बीमा कराना होगा। ऐसा तब होता है जब कर्ज लेने वाले की किसी वजह से मौत हो जाती है। फिर बैंक बीमा प्रीमियम से बकाया राशि वसूल करता है। लोन लेने वाले परिवार को पैसा चुकाना नहीं पड़ता है।

वहीं, अगर किसी ने क्रेडिट कार्ड लोन या पर्सनल लोन लिया है। फिर बैंक परिवार वालों से वसूली नहीं कर सकता। ऐसे लोन असुरक्षित लोन हैं, जिसकी भरपाई नहीं की जाती है। बैंक इसे एनपीए घोषित कर देता है

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।